scriptटैंकर पलटते ही डीजल-पेट्रोल लूटने बर्तन व डिब्बे लेकर पहुंचे ग्रामीण | Patrika News
डिंडोरी

टैंकर पलटते ही डीजल-पेट्रोल लूटने बर्तन व डिब्बे लेकर पहुंचे ग्रामीण

घाट में अनियंत्रित होने के कारण पलटा वाहनडिंडौरी. समनापुर थाना अंतर्गत किकरझर घाट में रविवार की दोपहर पेट्रोल और डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो डीजल और पेट्रोल लूटने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा और डिब्बा, बर्तन लेकर पेट्रोल और डीजल लूटने […]

डिंडोरीDec 17, 2024 / 02:52 pm

Prateek Kohre

घाट में अनियंत्रित होने के कारण पलटा वाहन
डिंडौरी. समनापुर थाना अंतर्गत किकरझर घाट में रविवार की दोपहर पेट्रोल और डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो डीजल और पेट्रोल लूटने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा और डिब्बा, बर्तन लेकर पेट्रोल और डीजल लूटने की ग्रामीणों घटना स्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने डिब्बे और वर्तनों में ईंधन को लेकर जाने लगे। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डीजल पेट्रोल लूटने पहुंचे, ग्रामीणों को पुलिस ने वहां से हटवाया। मौके पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए लोग वहां से वापस हो गए। जानकारी के अनुसार टेंकर ईंधन लोड कर समनापुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान चालक ने घाट में वाहन से नियंत्रण खो दिया और टेंकर पलट गया।
खलिहान में रखी धान की फसल में लगी आग, किसान को नुकसान
डिंडौरी. जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर धमनगांव ठाकुर टोला में कृषक कारणपाल ठाकुर की गहाई के लिए रखी लगभग 50 क्विंटल की फसल में रविवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना की जानकारी कृषक ने 100 डायल वाहन सहित फायर ब्रिगेड को दी। जब तक दमकल वाहन घटना स्थल पहुंचता आधी से अधिक फसल जलकर राख हो चुकी थी। वहीं कोतवाली थाना अंतर्गत शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे मडियारास में खलिहान में रखे धान के भूसा में आग लग गई, जिससे कृषक को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस को जानकारी देते हुए शयासिंह राठौर पिता कमलासिंह राठौर उम्र 67 साल निवासी मडियारास ने बताया घर के बाजू में खलिहान में रखे धान के भूसा में आग लगी हुई थी तब दमकल वाहन को फोन से सूचना दी गई। मौके में दमकल वाहन पहुंच पाता तब तक आग ने भूसा को जलाकर खाक कर दिया था।

Hindi News / Dindori / टैंकर पलटते ही डीजल-पेट्रोल लूटने बर्तन व डिब्बे लेकर पहुंचे ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो