स्कूल भवन को डिस्मेंटल करने की बजाय बाउण्ड्रीवाल का कराया जा रहा निर्माण
आदेश की हो रही अनदेखी, 25 छात्रों की संख्या वाला भवन असुरक्षित, ग्रामीणों ने दर्ज कराई थी शिकायतडिंडौरी. प्रशासन ने जिस भवन को डिस्मेंटल करने के आदेश जारी किए हैं, उसकी सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायत बाउण्ड्रीवाल का निर्माण करा रही है। ग्राम पंचायत का यह निर्माण कार्य गांव में चर्चा का विषय बना हुआ […]
आदेश की हो रही अनदेखी, 25 छात्रों की संख्या वाला भवन असुरक्षित, ग्रामीणों ने दर्ज कराई थी शिकायत
डिंडौरी. प्रशासन ने जिस भवन को डिस्मेंटल करने के आदेश जारी किए हैं, उसकी सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायत बाउण्ड्रीवाल का निर्माण करा रही है। ग्राम पंचायत का यह निर्माण कार्य गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत नरिया का है। बताया जा रहा है कि प्राथमिक शाला शर्मापुर का स्कूल भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की रिपोर्ट पर एसडीएम डिंडौरी ने स्कूल भवन को डिस्मेंटल करने का आदेश बीते नवंबर महीने में जारी कर दिया था। इसके बाद जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने एसडीएम के आदेश को नजर अंदाज करते हुए जर्जर हो चुके स्कूल भवन में लाखों रुपए की लागत से बाउंड्रीवाल का निर्माण प्रारंभ करा दिया है।
६ बच्चों को पढ़ाने दो शिक्षक हैं पदस्थ
प्राथमिक शाला शर्मापुर में छात्रों की दर्ज संख्या महज 6 है, जिसमें पहली कक्षा में 1, दूसरी में 2, तीसरी में 1 चौथी में निरंक और पांचवी में २ विद्यार्थी है। इन छह बच्चों को पढ़ाने के लिए एक अतिथि समेत दो शिक्षक पदस्थ हैं। स्कूल भवन की हालत बेहद जर्जर होने के साथ साथ दर्ज संख्या भी कम है। इसके बाद भी यहां बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा है। इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो ग्राम पंचायत नरिया के ही पाखाटोला में दूसरा प्राथमिक शाला है, जहां छात्रों की दर्ज संख्या 25 है और यह स्कूल सडक़ के बगल में स्थित है। सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीवाल की आवश्यकता यहां है, लेकिन बाउंड्रीवाल का निर्माण नहीं कराया जा रहा है।
जनपद पंचायत में ग्रामीणों ने की शिकायत
ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीण ने इस मामले की शिकायत जनपद के अधिकारियों से भी की है। जिम्मेदार अधिकारी सबकुछ जानकर भी अंजान बने बैठे हैं। ग्राम पंचायत में पदस्थ उपयंत्री को बाउंड्रीवाल निर्माण की जानकारी ही नहीं है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अंतर्गत सीएम राईज स्कूल का निर्माण किया जा रहा है, जहां से प्राथमिक शाला की दूरी महज तीन किलो मीटर है। प्राथमिक शाला को सीएम राइज विद्यालय में मर्ज किया जाना है। इसके बद भी ग्राम पंचायत जर्जर भवन में सुरक्षा के लिहाज से बाउंड्रीवाल का निर्माण करा रहा है।
पुलिया निर्माण में गड़बड़ी के आरोप
ग्राम पंचायत नरिया अंतर्गत पोषक ग्राम बरबसपुर में 8 लाख 17 हजार की लागत से पुलिया निर्माण कराया गया है। सरपंच सचिव और तकनीकी अमले पर निर्माण कार्य में गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं। मनरेगा योजना के तहत पुलिया निर्माण के नाम पर महज कोरम पूर्ति की गई है। ग्रामींणों की माने तो निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन है, जिस स्थल पर पुलिया का निर्माण किया गया है वह उपयोगहीन है। बिना बेस के ही पाइप रख दी गई है। इसके अलावा पुलिया के ऊपर सिर्फ एक ही तरफ दीवार खडी की गई है। पुलिया की मजबूती पर भी ग्रामींणों ने सवाल खडे किए है।
इनका कहना है
जर्जर स्कूल भवन की सुरक्षा के लिए बाउण्ड्रीवाल निर्माण की जांच कराई जाएगी।
रामबाबू देवांगन, एसडीएम डिंडौरी
Hindi News / Dindori / स्कूल भवन को डिस्मेंटल करने की बजाय बाउण्ड्रीवाल का कराया जा रहा निर्माण