गांव में अलर्ट जारी, स्कूल बंद
जंगली जानवरों को लेकर गांव में अलर्ट जारी किया गया है। ग्रामीण शाम होते ही घरों के अंदर कैद हो जाते हैं। बाघिन लगातार गांव में घूम रही है। जिस वजह से वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि कोई भी जंगल की ओर न जाए। इधर, छत्तीसगढ़ की सीमा में रहने वाले बच्चों को स्कूल आने के लिए जंगल से होकर आना पड़ता है। इसके लिए प्रशासनिक अफसरों ने बीईओ से रिपोर्ट मांगी। जिसके बाद पंडरीपानी, खामहर खुद्रा, चकमी, खरीडीह, चौरदादर और चडा ब्लॉक के 7 स्कूलों को बंद के निर्देश दिए हैं।