script5 दिन की छुट्टी घोषित, 29 नवंबर तक बंद रहेंगे ये स्कूल | School Holidays declared in these schools of MP will remain closed for 5 days | Patrika News
डिंडोरी

5 दिन की छुट्टी घोषित, 29 नवंबर तक बंद रहेंगे ये स्कूल

School Holidays: मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में वन्य क्षेत्र के रिहायशी इलाकों में स्कूलों में आज 25 नवंबर से 29 नवंबर तक छुट्टियां घोषित की गई हैं। यहां 5 दिन स्कूल बंद रहेंगे, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान…

डिंडोरीNov 25, 2024 / 06:55 pm

Sanjana Kumar

school holidays
School Holidays: सामान्य वनमंडल के एक ही रेंज में मादा बाघ के साथ हाथियों के मूवमेंट ने वन विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी है। मादा बाघ के रिहायशी क्षेत्र में मूवमेंट व हाथियों के द्वारा घरों व फसलों को नुकसान पहुंचाए जाने से ग्रामीण दहशत में है। वन्यजीवों के बढ़ते मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए आस-पास के विद्यालयों में 25 से 29 नवंबर तक पांच दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं इन वन्यजीवों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इनकी निगरानी के लिए तीन रेंज का अमला तैनात किया गया है।

घर से नहीं निकलने की सलाह

खौफ के चलते ग्रामीण खेत, बाजार और स्कूलों से दूरी बना रहे हैं। वन अमला भी ग्रामीणों को घर से नहीं निकलने की समझाइश दे रहा है। बता दें, शुक्रवार से पश्चिम करंजिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत ठाढ़ पथरा वन ग्राम में मादा बाघ का मूवमेंट बना हुआ है। शुक्रवार सुबह संभर पिता गुलौआ गौड़ के घर के सामने बछिया का शिकार किया था। इसके बाद वन विभाग ने ट्रैप कैमरा लगाया, जिसमें दूसरी बार यहां पहुंची मादा बाघ ट्रैप हुई। फोटो और वीडियो को देखने के बाद बताया गया कि बाघिन की उम्र तीन साल है।

फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हाथी

जंगली हाथियों का दल लगातार चकरार, उद्दौर, आम्हा, पंडरीपानी, ख्हारखुदरा, चकमी, ठाढपथरा, इमली टोला सहित दर्जनों गांव में फसलों के साथ घरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। शनिवार रात हाथियों ने चकरार में प्रमिला गौंड, दिनेश पिता धनेश्वर और दिनेश पिता सुखदेव सिंह नामक किसानों की फसल को क्षति पहुंचाई है।

Hindi News / Dindori / 5 दिन की छुट्टी घोषित, 29 नवंबर तक बंद रहेंगे ये स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो