scriptहीमोग्लोबिन बढ़ाने और वजन घटाने में रामबाण है चुकंदर, बनाएं अपनी डाइट का हिस्सा | Magical Benefits of Beetroot or Chukandar Boosting Hemoglobin, Weight Loss and Better Digestion | Patrika News
डाइट फिटनेस

हीमोग्लोबिन बढ़ाने और वजन घटाने में रामबाण है चुकंदर, बनाएं अपनी डाइट का हिस्सा

Health benefits of beetroot : हमारा शरीर स्वस्थ और मजबूत बने रहने के लिए विभिन्न विटामिन्स और मिनरल्स पर निर्भर करता है, जिन्हें हम रोजमर्रा के भोजन से पूरी तरह से नहीं प्राप्त कर पाते। लेकिन हमारी रसोई में कई ऐसे खाद्य पदार्थ मौजूद हैं, जो हमारी सेहत के लिए बेहद लाभदायक होते हैं। इन्हीं में से एक है चुकंदर, जिसे सूपरफूड कहा जाता है।

जयपुरOct 23, 2024 / 10:25 am

Manoj Kumar

Health benefits of beetroot

Health benefits of beetroot

Health benefits of beetroot : हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है, जिन्हें हम अपने दैनिक आहार से प्राप्त नहीं कर पाते। हालांकि, हमारी रसोई में ऐसी कई चीजें हैं जो हमारी सेहत को लाभ पहुंचा सकती हैं। उनमें से एक अद्भुत सूपरफूड है – चुकंदर (beetroot) । यह न केवल पोषक तत्वों से भरपूर है, बल्कि कई गंभीर बीमारियों को रोकने में भी मददगार है।

Health benefits of beetroot : चुकंदर की पहचान

बीटा वल्गेरिस रूब्रा नाम से जाना जाने वाला चुकंदर (beetroot) लाल रंग का एक विशेष वेजिटेबल है, जिसे आप आसानी से अपने भोजन में शामिल कर सकते हैं। इसकी पत्तियों से लेकर जड़ तक में लाभकारी गुण मौजूद हैं।

Health benefits of beetroot : हृदय और रक्त प्रवाह के लिए लाभकारी

चुकंदर (Chukandar) में पाए जाने वाले नाइट्रिक ऑक्साइड का महत्वपूर्ण कार्य है मांसपेशियों में रक्त प्रवाह को सही रखना। यह रक्त को पतला करता है और शरीर के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन को पहुंचाने का काम करता है, जिससे हृदय की सेहत में सुधार होता है और रक्तचाप नियंत्रित रहता है।
यह भी पढ़ें : Blood Sugar को कंट्रोल करता है देसी घी , जानें 8 फायदे

सूजन और त्वचा के लिए वरदान A boon for inflammation and skin

चुकंदर (Chukandar) में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर की सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, यह त्वचा को साफ और सुंदर बनाए रखने में भी सहायक है। नियमित रूप से इसका सेवन त्वचा की चमक बढ़ा सकता है और समय से पहले झुर्रियों को रोकने में मदद कर सकता है।

पाचन तंत्र के लिए अमृत Amrit for the digestive system

चुकंदर (Chukandar) में प्रचुर मात्रा में फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को सही तरीके से काम करने में मदद करता है। यह कब्ज और अन्य पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने में सहायक है। इसके साथ ही, फाइबर वजन घटाने में भी मदद करता है।

डायबिटीज के मरीज भी उठा सकते हैं लाभ Diabetes patients can also benefit

कई लोगों का मानना है कि डायबिटीज के मरीजों को चुकंदर (Chukandar) नहीं खाना चाहिए। लेकिन न्यूट्रिशनिस्ट शिल्पा मित्तल के अनुसार, सीमित मात्रा में चुकंदर का सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए भी सुरक्षित और फायदेमंद है। इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिससे यह रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित रखने में मदद करता है।

लिवर की सफाई में मददगार Helpful in cleansing the liver

चुकंदर (beetroot) का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह लिवर की सफाई करता है। इसमें मौजूद बायोएक्टिव यौगिक लिवर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम करते हैं। इसके नियमित सेवन से लिवर की कार्यक्षमता बढ़ती है और शरीर के अन्य अंगों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
यह भी पढ़ें : Sweet Lime Benefits : वजन घटाने और हार्ट हार्ट हेल्थ के लिए करें सेवन, ये हैं 10 अनमोल फायदे

ब्लड प्रेशर और स्ट्रोक से बचाव Prevention of blood pressure and stroke

चुकंदर (beetroot) के सेवन से न केवल ब्लड प्रेशर को नियंत्रित किया जा सकता है, बल्कि यह स्ट्रोक और हृदय रोग के जोखिम को भी कम करता है। इसके खास गुण शरीर को सेहतमंद बनाए रखने के साथ-साथ रोगों से लड़ने की शक्ति भी प्रदान करते हैं।

रोजाना चुकंदर (Chukandar) का सेवन करें Eat beetroot daily

चुकंदर (beetroot) एक सस्ता, स्वादिष्ट और अत्यधिक पोषक सब्जी है। अगर आप इसे अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं, तो इससे न केवल आपकी शारीरिक सेहत बेहतर होगी, बल्कि कई गंभीर बीमारियों से भी बचाव होगा।

Hindi News / Health / Diet Fitness / हीमोग्लोबिन बढ़ाने और वजन घटाने में रामबाण है चुकंदर, बनाएं अपनी डाइट का हिस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो