पीएम मोदी और जिनपिंग आज 5 साल बाद पहली बार मीटिंग करने जा रहे हैं। इससे पहले 13 नवंबर, 2019 को ब्राज़ील में दोनों नेताओं के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय मीटिंग हुई थी। जून, 2020 को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों की झड़प के बाद भारत और चीन के बीच तनाव पैदा हो गया था और उसके बाद से अब तक दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मीटिंग नहीं की। लेकिन आज ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में वो होने जा रहा है जो पिछले 5 साल में नहीं हुआ।