scriptअगर कम उम्र से ही करेंगे ऐसा काम तो 50 बाद भी मजबूत रहेंगी हड्डियां, यहां जानिए सबकुछ | Do such work from an early age, bones will remain strong even after 50 | Patrika News
डाइट फिटनेस

अगर कम उम्र से ही करेंगे ऐसा काम तो 50 बाद भी मजबूत रहेंगी हड्डियां, यहां जानिए सबकुछ

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, देश में महिलाओं में हर तीन में से एक जबकि पुरुषों में हर आठ में से एक को ऑस्टियोपोरोसिस बीमारी पाई जाती है। धूम्रपान व एल्कोहल जैसे व्यसन भी ऑस्टियोपोरोसिस के लिए जिम्मेदार होते हैं। साथ ही ये इस समस्या को बढ़ा भी देते हैं, अत: इनसे बचें। 50 की उम्र के बाद खाने में विटामिन डी3, कैल्शियम जैसे पोषक तत्त्वों की मात्रा बढ़ाएं। इनसे मजबूती मिलेगी।

Jun 26, 2023 / 07:08 pm

Jyoti Kumar

bone_fracture_first_aid.jpg

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, देश में महिलाओं में हर तीन में से एक जबकि पुरुषों में हर आठ में से एक को ऑस्टियोपोरोसिस बीमारी पाई जाती है। धूम्रपान व एल्कोहल जैसे व्यसन भी ऑस्टियोपोरोसिस के लिए जिम्मेदार होते हैं। साथ ही ये इस समस्या को बढ़ा भी देते हैं, अत: इनसे बचें। 50 की उम्र के बाद खाने में विटामिन डी3, कैल्शियम जैसे पोषक तत्त्वों की मात्रा बढ़ाएं। इनसे मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें

अगर पीरियड्स मिस हो जाएं तो उसे सामान्य बात न मानें, हो सकते हैं गंभीर कारण



 

युवावस्था में बनें सक्रिय
हड्डियों की ग्रोथ युवावस्था में सबसे अधिक होती है, अत: इस उम्र में खुद को सक्रिय बनाएं। आयरन-कैल्शियम रिच डाइट के साथ ही व्यायाम पर फोकस करें। इसमें वॉक, रनिंग सहित रिद्मिक इम्पैक्ट एक्सरसाइज से इन्हें मजबूत बना सकते हैं।

bone

इन चीजों से दूरी बनाएं
धूम्रपान व एल्कोहल जैसे व्यसन भी ऑस्टियोपोरोसिस के लिए जिम्मेदार होते हैं। साथ ही ये इस समस्या को बढ़ा भी देते हैं, अत: इनसे बचें। 50 की उम्र के बाद खाने में विटामिन डी3, कैल्शियम जैसे पोषक तत्त्वों की मात्रा बढ़ाएं। इनसे मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें

अगर आपके सांस नली में है सूजन, तो हो सकती है ये बीमारी, अटैक से बचाएगी सावधानी



ये टिप्स ध्यान रखें

कैल्शियम-प्रोटीनयुक्त डाइट लें।
इसमें हड्डियां कमजोर होने लगती हैं, अत: ऐसा कोई काम न करें, जिससे इन्हें जोखिम का सामना करना पड़े।
शारीरिक अभ्यास जरूरी है, अत: इसे इग्नोर न करें।
लक्षण सामने आने पर तुरंत उपचार लें, ताकि इलाज हो सके।
खुद से कोई इलाज न लें और न ही दवाइयां बीच में छोड़ें।

bone_1.jpg

उम्र का फैक्टर
मेनोपॉज के बाद महिलाओं में और
55 वर्ष से अधिक उम्र में पुरुषों में ऑस्टियोपोरोसिस की आशंका होती है। एक रिसर्च के अनुसार, अधिक उम्र में 100 में से 30 लोगों की कूल्हे की हड्डी टूट जाती है, जिससे जीवन खतरे में पड़ जाता है।

यह भी पढ़ें

मोटापा बढ़ाता है खाने के बाद की गई ये गलती, कही आप भी तो नहीं करते ऐसा



आहार का विज्ञान
अधिक उम्र में दूध, चीज, डेयरी प्रोडक्ट्स सहित अच्छे स्वास्थ्य के लिए मौसम आधारित फल-सब्जियां, ड्राइ फ्रू ट्स, विटामिन व प्रोटीन से युक्त डाइट के साथ ही इम्युनिटी बूस्टर चीजें खाएं। ऑस्टियोपोरोसिस हो तो डॉक्टर से परामर्श करें।

 

Hindi News / Health / Diet Fitness / अगर कम उम्र से ही करेंगे ऐसा काम तो 50 बाद भी मजबूत रहेंगी हड्डियां, यहां जानिए सबकुछ

ट्रेंडिंग वीडियो