scriptबचत खाते से बायोमेट्रिक से निकाल सकेंगे 5 हजार रुपए तक की राशि | You can withdraw up to 5 thousand rupees from your savings account through biometrics | Patrika News
धौलपुर

बचत खाते से बायोमेट्रिक से निकाल सकेंगे 5 हजार रुपए तक की राशि

आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से जितना चाहे उतनी राशि जमा कर सकते हैं। आधार आधारित प्रमाणीकरण के माध्यम से राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है। निकासी के लिए सीमा निर्धारित की गई है। एक लेन-देन में पांच हजार रुपए और एक माह में 50 हजार तक निकासी का प्रावधान किया गया है।

धौलपुरJan 17, 2025 / 06:24 pm

Naresh

बचत खाते से बायोमेट्रिक से निकाल सकेंगे 5 हजार रुपए तक की राशि You can withdraw up to Rs 5,000 from your savings account through biometrics
– डाकघर में बिना फार्म भरे कर सकेंगे लेन-देन

धौलपुर. डाक विभाग ने आधार बायोमेट्रिक से डाकघर बचत बैंक खाते खोलने और लेन.देन की सुविधा के लिए इलेक्ट्रानिक केवाईसी प्रक्रिया शुरू की है। यह प्रक्रिया स्थानीय डाकघर समेत देशभर के सभी डाकघरों में लागू है। नए ग्राहकों के लिए सिंगल सेविंग अकाउंट खोले जाएंगे। पुराने ग्राहकों का ई.केवाईसी भी अपडेट किया जाएगा। ईकेवाईसी की प्रक्रिया पायलट प्रोजेक्ट के तहत देश के 12 प्रधान डाकघरों और 2 उप डाकघरों में शुरू की गई थी लेकिन अब पूरे भारत में लागू हो गई है। देश के सभी डाकघरों में इसके तहत नए सिंगल बचत खाते खोले जाएंगे। वहीं, पुराने खाताधारकों को भी ई-केवाईसी से जोड़ा जाएगा। यह सुविधा असाक्षर ग्राहकों के लिए अच्छी साबित होगी क्योंकि उनको फार्म भरना नहीं आता जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और आधार बायोमेट्रिक से प्रक्रिया सुरक्षित है।
6 जनवरी से शुरू हुई सेवा

डाक अधीक्षक राम करण मीणा ने बताया कि डाक विभाग ने डाकघर बचत खाते के लिए ई-केवाईसी सुविधा 6 जनवरी से शुरू कर दी है। इस सुविधा के तहत खाताधारियों को ई केवाईसी के लिए आधार कार्ड व पेन कार्ड की छायाप्रति लाने की जरूरत नहीं होगी। ना ही उन्हें आधार और पेन नंबर भरना पड़ेगा। आधार प्रमाणीकरण के लिए डाकघर के बायोमेट्रिक डिवाइस पर सिर्फ फिंगर प्रिंट देना होगा। वहीं एक पेज का सहमति पत्र जिसमें ग्राहक का हस्ताक्षर होगा उसे देना होगा। लोगों की सुविधा के लिए डाक विभाग पेपरलेस ई केवाईसी, आधार की प्रमाणिकता के आधार पर पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक (पीओएसबी) खाता खोलने और लेन.देन की सुविधा ला रही है। धौलपुर मंडल के सभी डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध होगी।
एक माह में निकाल सकेंगे 50 हजार रुपए

आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से जितना चाहे उतनी राशि जमा कर सकते हैं। आधार आधारित प्रमाणीकरण के माध्यम से राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है। निकासी के लिए सीमा निर्धारित की गई है। एक लेन-देन में पांच हजार रुपए और एक माह में 50 हजार तक निकासी का प्रावधान किया गया है। डाक विभाग ई-केवाईसी के माध्यम से खाता चालू करने बंद करने या लेनदेन समेत अन्य सुविधाएं पेपेरलेस वर्क के लिए डिजिटल प्लेटफार्म की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

Hindi News / Dholpur / बचत खाते से बायोमेट्रिक से निकाल सकेंगे 5 हजार रुपए तक की राशि

ट्रेंडिंग वीडियो