scriptदूर होगी बाजार की सुस्ती, सहालग करेगा व्यापारियों की इच्छा पूरी | The slowdown in the market will go away, wedding season will fulfill the wishes of traders | Patrika News
धौलपुर

दूर होगी बाजार की सुस्ती, सहालग करेगा व्यापारियों की इच्छा पूरी

खरमास की समाप्ति के बाद 16 जनवरी से शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। नववर्ष में जनवरी माह के बड़े सहालग 18 और 22 जनवरी को है। जिसको लेकर बाजारों में खरीदारी करने लोग पहुंच रहे हैं। सहालगों के चलते आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग खरीदारी के लिए बाजार में पहुंच रहे हैं। पिछले कई दिनों से बाजार में छाई मायूसी के बाद व्यापारियों को इस सहालग सीजन से अच्छे व्यापार की उम्मीद है।

धौलपुरJan 17, 2025 / 06:11 pm

Naresh

दूर होगी बाजार की सुस्ती, सहालग करेगा व्यापारियों की इच्छा पूरी Market laziness will go away, Sahalag will fulfill the wishes of traders
-नववर्ष में 18, 22 जनवरी सहित 3 फरवरी को बड़ा सहालग

-मैरिज होमों से लेकर बैण्डबाजे और ब्यूटी पार्लर तक बुक

-इस सीजन व्यापारियों को सहालग से अच्छे व्यापार की उम्मीद

धौलपुर. खरमास की समाप्ति के बाद 16 जनवरी से शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। नववर्ष में जनवरी माह के बड़े सहालग 18 और 22 जनवरी को है। जिसको लेकर बाजारों में खरीदारी करने लोग पहुंच रहे हैं। सहालगों के चलते आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग खरीदारी के लिए बाजार में पहुंच रहे हैं। पिछले कई दिनों से बाजार में छाई मायूसी के बाद व्यापारियों को इस सहालग सीजन से अच्छे व्यापार की उम्मीद है।
सहालग को लेकर दुकानदारों से लेकर मैरिज होम संचालक और ऑटोमोबाइल सेक्टर में तैयारियां चल रही हैं। यहां शादी विवाह वालों ने पहले से ही बुकिंग करा रखी हैं। अब बस इंतजार है तो शुभ मुहुर्त का। इन सेक्टरों के अलावा गेस्ट हाउस,होटल, ड्राईफू्रड्स, टेंट, किराना, सहित सर्राफा बाजार में करोड़ों रुपए का कारोबार होने का अनुमान है। साल का पहला बड़ा सहालग जहां 18 जनवरी को है तो वहीं रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की तिथि 22 जनवरी को शहर में भारी संख्या मेें शादी विवाह के आयोजन होंगे। इसके बाद बसंत पंचमी पर 2 फरवरी को अच्छी संख्या में विवाह होंगे। आयोजकों ने होटल, गेस्ट हाउस, बैंडबाजा, कैटर्स की बुकिंग एडवांस में ही कर दी है। कपड़ा, जेवर खरीदारी भी जोर पकडऩे लगी है। ज्ञात हो कि दिसम्ब माह में खरमास लगने के कारण पिछले एक माह से मांगलिक कार्यों पर प्रतिबंध लगा था। जिसका मकर संक्रांति पर सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के दौरान खरमास समाप्ति के बाद गुरुवार से फिर बैण्ड बाजे और बारात की धूम सुनाई देगी।
भारी साड़ी और स्टाइल वाले लहंगों की मांग

सहालग के दौरान कपड़ा क्षेत्र में भी अच्छे व्यापार की उम्मीद है। क्योंकि विवाहों के दौरान कपड़ों की अच्छी खासी खरीदारी की जाती है। रेडीमेड कपड़ा कारोबारी मदन शर्मा ने बताया कि गुरुवार से शुरू हो रही शादी समारोहों के लिए कारोबारियों ने अच्छी तैयारी की है। शादी समारोह बड़े पैमाने पर मार्च महीने तक हो रहे हैं। ऐसे में अच्छे कारोबार का अनुमान है। महिलाएं में तरह-तरह की डिजाइनदार साडिय़ां और अलग-अलग तरह के हल्के और भारी स्टाइलिश लहंगों की मांग ज्यादा है।
सराफा कारोबारियों को आस

सर्राफा कारोबारी मनोज जैन ने बताया कि दिवाली के बाद से कारोबार सुस्त हो गया। अब शादियों के सीजन को देखते हुए लोग फिर से खरीदारी को आ रहे हैं। फरवरी और मार्च माह में खरीदारी के लिए लोग अभी से जेवरात एडवांस में बुकिंग कर बनवा रहे हैं। हालांकि सोना और चांदी के दामों में भारी वृद्धि के बाद भी लोग सोने के आभूषणों को पसंद कर रहे हैं जिनकी खरीदारी भी की जा रही है।
बैंडबाजा की एडवांस बुकिंग

बैंड के संचालक अक्षय कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को शहर में बड़ी संख्या में शादियां हैं। इसके बाद वसंत पंचमी पर 2 फरवरी को भी अच्छी खासी संख्या में शादियां होंगी। इसके लिए बैंडबाजा की बुकिंग भी लोग एडवांस में कर रहे हैं। इसके अलावा शादी विवाह के और भी मुहुर्त हैं जिनमें भी लोगों ने पहले से एडवांस बुकिंग करा रखी हैं।
200 के लगभग जोड़े होंगे एक दूजे के

शहर में लगभग दो दर्जन के आसपास मैरिज होम संचालित हो रहे हैं। इसके अलावा दर्जनों होटल, धर्मशालाएं भी संचालित हो रही हैं। जिनमें 18, 22 जनवरी और 2 फरवरी सहित अन्य विवाह आयोजनों के लिए पहले से ही एडवांस बुकिंग हो चुकी हैं। 22 जनवरी और 2 फरवरी के दिन जोरदार सहालग होने के कारण शहर के लगभग सारे मैरिज होम फुल रहेंगे। अनुमान के मुताबिक शहर में इन तीनों सहालग के दौरान 200 शादी विवाह के आयोजन होंगे।
जनवरी-फरवरी के शुभ मुहूर्त

जनवरी में 16, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 26 और 27।

फरवरी में 2, 3, 4, 7, 8, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 20, 21, 23, 25 और 26।

Hindi News / Dholpur / दूर होगी बाजार की सुस्ती, सहालग करेगा व्यापारियों की इच्छा पूरी

ट्रेंडिंग वीडियो