scriptवन विभाग की टीम पर हमले के तीन आरोपित गिरफ्तार | Three accused arrested for attacking forest department team | Patrika News
धौलपुर

वन विभाग की टीम पर हमले के तीन आरोपित गिरफ्तार

वनविभाग की टीम पर हमला करने व ट्रेक्टर ट्रॉली को छुड़ाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

धौलपुरOct 23, 2024 / 06:00 pm

Naresh

वन विभाग की टीम पर हमले के तीन आरोपित गिरफ्तार Three accused of attack on forest department team arrested
– ट्रेक्टर ट्रॉली की बरामद

dholpur, सरमथुरा. वनविभाग की टीम पर हमला करने व ट्रेक्टर ट्रॉली को छुड़ाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी अनूपसिंह चौधरी ने बताया कि पुलिस ने वन विभाग की टीम पर हमला करने व ट्रेक्टर ट्रॉली को छुडाकर ले जाने के आरोप में राजकुमार पुत्र हरविलास निवासी भम्मपुरा थाना सरमथुराए रामरज पुत्र बाबू निवासी भम्मपुरा थाना सरमथुरा, राजेन्द्र मीना पुत्र बाबू मीना निवासी भम्मपुरा थाना सरमथुरा को मय ट्रैक्टर मय ट्रॉली के रीछरा गांव के पास गिरफ्तार किया है।
थानाप्रभारी ने बताया कि एक सितंबर को रेंज वन्यजीव सरमथुरा एवं रेंज वन्यजीव चम्बल घडिय़ाल सेवर सहायक वनपाल राजेश मीणा, वनरक्षक प्रकाश मीना, वनरक्षक नरेश वर्मा जंगल में सामूहिक गश्त करते हुए वनखण्ड झिरी पहुंचे। गश्त के दौरान टीम को भम्मपुरा गांव से पहले कटे खार की पुलिया पर एक ट्रेक्टर मय ट्रॉली चम्बल बजरी से भरा आता हुआ दिखाई दिया। ट्रेक्टर चालक ने टीम को देख ट्रेक्टर ट्रॉली को नाले में उतार कर फंसा दिया। टीम ने ट्रेक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया। इस बीच कुछ लोग लाठी, कुल्हाड़ी आदि लेकर आ गए घेरकर कर दुव्र्यवहार किया। आरोपित महिला व पुरुषों ने वनविभाग की टीम के मोबाइल छीनने का प्रयास किया। यही नहीं आरोपित महिलाओं ने वनविभाग की भम्मपुरा चौकी पर तैनात वनकर्मियों को मारने एवं छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराने की भी धमकी दी गई। आरोपी वनविभाग की टीम से ट्रेक्टर ट्रॉली को छुडाकर ले गए। कार्रवाई में एएसआई दीनदयाल, एचसी सतीशचन्द, अशोक, समुन्द्र, वीरेन्द्र आदि शामिल थे।

Hindi News / Dholpur / वन विभाग की टीम पर हमले के तीन आरोपित गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो