scriptराज्य सरकार ने स्वीकृत किए पद, आगामी सत्र से शुरू हो सकता है धौलपुर मेडीकल कॉलेज | State government has approved the posts, Dholpur Medical College may s | Patrika News
धौलपुर

राज्य सरकार ने स्वीकृत किए पद, आगामी सत्र से शुरू हो सकता है धौलपुर मेडीकल कॉलेज

स्वीकृत किए आचार्यों, सहाचार्यों तथा सीनियर रेजीडेंट के 88 पद
धौलपुर. जिला मुख्यालय पर आगामी सत्र से ही मेडिकल कॉलेज शुरू हो सकता है। इसके लिए राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज के लिए आचार्य, सह आचार्य व सीनियर रेजीडेंट के पदों का सृजन किया है। क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया कि धौलपुर मेडीकल कॉलेज आगामी सत्र से प्रारंभ होने की संभावनाएं हैं। इस संबंध में वे भी प्रयासरत हैं।

धौलपुरFeb 15, 2022 / 08:34 pm

Naresh

State government has approved the posts, Dholpur Medical College may start from the coming session

राज्य सरकार ने स्वीकृत किए पद, आगामी सत्र से शुरू हो सकता है धौलपुर मेडीकल कॉलेज

राज्य सरकार ने स्वीकृत किए पद, आगामी सत्र से शुरू हो सकता है धौलपुर मेडीकल कॉलेज

स्वीकृत किए आचार्यों, सहाचार्यों तथा सीनियर रेजीडेंट के 88 पद

धौलपुर. जिला मुख्यालय पर आगामी सत्र से ही मेडिकल कॉलेज शुरू हो सकता है। इसके लिए राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज के लिए आचार्य, सह आचार्य व सीनियर रेजीडेंट के पदों का सृजन किया है। क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया कि धौलपुर मेडीकल कॉलेज आगामी सत्र से प्रारंभ होने की संभावनाएं हैं। इस संबंध में वे भी प्रयासरत हैं। राजस्थान में गत सरकार के समय धौलपुर में मेडीकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा की थी। सांसद ने बताया कि मेडीकल कॉलेज धौलपुर का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है। इस मेडीकल कॉलेज को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से सम्बद्धता मिल गई है। वहीं इसकी मान्यता के संबंध में नेशनल मेडीकल कमीशन का प्रथम निरीक्षण 4 एवं 5 फरवरी को हो चुका है। जिसमें चिकित्सालय भवन आदि के निर्माण को सही बताते हुए अन्य के संबंध में कुछ सुझाव भी दिए गए हैं। डॉ. राजोरिया ने बताया कि राजस्थान सरकार ने 14 फरवरी को धौलपुर मेडीकल कॉलेज समेत राज्य के 3 अन्य मेडीकल कॉलेजों श्रीगंगानगर, सिरोही एवं चित्तौडगढ़़ के लिए आचार्य, सहआचार्य, सहायक आचार्य एवं सीनियर रेजीडेन्ट के पदों का सृजन किया गया। राज्य सरकार ने प्रत्येक मेडीकल कॉलेज के लिए 6 आचार्य, 20 सह आचार्य, 24 सहायक आचार्य एवं 38 सीनियर रेजीडेन्ट के कुल 88 पद सृजित किए गए हैं। राजोरिया ने बताया कि पदो ंके सृजन के बाद धौलपुर मेडीकल कॉलेज को नेशनल मेडीकल कमीशन से शीघ्र मान्यता मिल सकेगी। जिससे संभवतया आगामी सत्र में धौलपुर मेडीकल कॉलेज में प्रवेश संभव हो सकेंगे।

Hindi News / Dholpur / राज्य सरकार ने स्वीकृत किए पद, आगामी सत्र से शुरू हो सकता है धौलपुर मेडीकल कॉलेज

ट्रेंडिंग वीडियो