scriptनर्स के घर से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी पार | Gold and silver jewellery and cash stolen from nurse's house | Patrika News
धौलपुर

नर्स के घर से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी पार

किरारपुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर द्वितीय मंजिल पर बने कमरे का ताला तोडक़र उसमें रखे 40 हजार रुपए समेत करीब 2 लाख रुपए के सोने चांदी के गहनों को पार कर ले गए।

धौलपुरJan 04, 2025 / 06:05 pm

Naresh

नर्स के घर से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी पार Gold and silver jewelery and cash seized from nurse's house
– सैंपऊ के किरारपुरा की घटना

dholpur. सैंपऊ थाना क्षेत्र के किरारपुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर द्वितीय मंजिल पर बने कमरे का ताला तोडक़र उसमें रखे 40 हजार रुपए समेत करीब 2 लाख रुपए के सोने चांदी के गहनों को पार कर ले गए।
जानकारी के अनुसार किरारपुरा गांव की रहने वाली नर्स शांति देवी पत्नी नवल सिंह रात को परिवार के सभी लोगों के साथ नीचे के कमरे में सो रही थी। जबकि ऊपर के कमरे का ताला लगा हुआ था। देर रात को अज्ञात जनों ने ऊपर के कमरे का ताला तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीडि़त महिला ने बताया कि चोर ऊपर के कमरे की अलमारी को तोडक़र उसमें रखी 40 हजार रुपए के साथ सोने की चेन, 2 अंगूठी, 2 चांदी की पाजेब और मंगलसूत्र को चुरा कर ले गए हैं। महिला ने बताया कि सुबह जागने पर उन्हें चोरी की वारदात का पता चला। इसके बाद उन्होंने गांव के लोगों के साथ पुलिस को चोरी की जानकारी दी। घटना के बाद पीडि़त महिला ने पुलिस को शिकायत दी है।

Hindi News / Dholpur / नर्स के घर से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी पार

ट्रेंडिंग वीडियो