धौलपुर सिंचाई विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश धौलपुर जिला मुख्यालय पर हुई है। जो 148 मिमी यानी करीब 6 इंच है। बाड़ी में 140 मिमी साढ़े 5 इंच और तालाबशाही बांध पर करीब 6 इंच बारिश दर्ज की गई है। जिले में सबसे अधिक बारिश उर्मिला सागर बांध पर 160 मिमी यानी 6 इंच से अधिक हुई है। आंगई में 66 मिमी बसेड़ी में 60 मिमी संैपऊ में 39 मिमी और राजाखेड़ा में 49 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो इस मौसम में 24 घंटे में सर्वाधिक है।सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता तपेश मीना ने बताया कि देर रात हुई बारिश से बाड़ी उपखंड के रामसागर बांध में 4 फीट से अधिक पानी की आवक हुई है। इसके परिणामस्वरूप बांध लबालब हो गया है और ढाई फीट की चादर चल रही है। तालाबशाही बांध भी पूरी तरह भर गया है और उस पर भी चादर चलने लगी है। उर्मिला सागर बांध, हुसैनपुर बांध, उमरेह बांध और आरटी बांध में भी पानी की लगातार आवक जारी है और ये बांध भी भरने के करीब पहुंच गए हैं।
होद मोहल्ले और कच्ची बस्तियों में जलभराव लगभग 6 घंटे की बारिश के बाद कासौटी खेड़ा रोड, तेकू चौधरी बाली इलाका व शहर के होद मोहल्ले और कई कच्ची बस्तियों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। सरमथुरा रोड, संत नगर रोड और कहार गली में पानी भरने से लोगों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है। शहर के बाजार में भी पानी भरने से दुकानदारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अलीगढ़ रोड अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले युवा सूरज जाटव ने बताया के गत रात्रि हुई तेज बारिश के चलते हमारी पूरी कॉलोनी में पानी भर चुका है लोग घरों में कैद हो गए हैं। जरूरत का सामान लेने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।