scriptराजनीति की भेंट चढ़ी राजस्थान की ये बड़ी याेजना, राजे सरकार की सुस्ती के कारण शुरू होने से पहले ही तोड़ा दम | rail line project of Dholpur-Gangapur city is still pending | Patrika News
धौलपुर

राजनीति की भेंट चढ़ी राजस्थान की ये बड़ी याेजना, राजे सरकार की सुस्ती के कारण शुरू होने से पहले ही तोड़ा दम

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

धौलपुरJul 28, 2018 / 03:29 pm

Nidhi Mishra

rail line project of Dholpur-Gangapur city is still pending

rail line project of Dholpur-Gangapur city is still pending

धौलपुर। 5 साल पहले यूपीए सरकार में धौलपुर से गंगापुर सिटी तक नई रेल लाइन बिछाने के लिए शिलान्यास हुआ था। यह लाइन धौलपुर से छोटी लाइन के स्थान पर नई लाइन भेजनी थी। शुरुआत में काम हुआ और करीब 50 करोड़ रुपए की लागत से कई पुल और ट्रैक बिछाने का काम भी शुरू हो गया था, लेकिन बाद में अचानक परियोजना को रोक दिया और यह अभी तक ठप्प पड़ी हुई है। पूछताछ पर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार छोटी लाइन को हेरिटेज लाइन बनाने की मंशा रखती है, जिसके चलते बड़ी लाइन का काम रोक दिया। रेलवे ने अलग सर्वे करा बड़ी लाइन का प्रस्ताव दिया था।
अभी तक इस पर गौर नहीं किया है
यह परियोजना धौलपुर के साथ सबसे अधिक करौली के लोगो के लिए फायदेमंद साबित होने वाली थी। इसके लिए करौली में लंबे समय से संघर्ष और प्रदर्शन का दौर भी चल रहा है। 2030 करोड़ रुपए के ड्रीम प्रोजेक्ट के अचानक बंद होने से धौलपुर और करौली जिले के लोगों को निराशा हाथ लगी है।
छोटी लाइन घाटे में चल रही
वर्तमान में धौलपुर से जो छोटी लाइन सरमथुरा-तांतपुर के लिए संचालित है वह घाटे में चल रही है। इसके स्थान में 7 साल पहले रेलवे ने सर्वे कराकर 145 किलोमीटर इलाके में नई रेल लाइन बिछाने की योजना तैयार की थी और इस का शिलान्यास भी 5 साल पहले हो गया था। लेकिन राज्य सरकार की सुस्ती के कारण एक बड़ी योजना शुरू होने से पहले ही दम तोड़ गई।
चार लोगों ने की बैंकों से धोखाधड़ी
बसेड़ी क्षेत्र के गांव बागथर के रहने वाले 4 जनों ने तहसीलदार और पटवारी को गुमराह करते हुए दो अलग-अलग बैंकों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक में रखी भूमि को रहन मुक्त करा लिया। मामला की जानकारी मिलने पर शाखा प्रबंधक एवं तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने पूरे मामले की जानकारी उपखंड अधिकारी जय सिंह चौधरी को दी। उपखंड अधिकारी ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Dholpur / राजनीति की भेंट चढ़ी राजस्थान की ये बड़ी याेजना, राजे सरकार की सुस्ती के कारण शुरू होने से पहले ही तोड़ा दम

ट्रेंडिंग वीडियो