scriptकमलेश बनी बोर्ड अध्यक्ष,पालिका के इतिहास में तीसरी महिला ने संभाली 17वें चेयरमैन की कुर्सी | Kamlesh became the board president, the third woman in the history of | Patrika News
धौलपुर

कमलेश बनी बोर्ड अध्यक्ष,पालिका के इतिहास में तीसरी महिला ने संभाली 17वें चेयरमैन की कुर्सी

बाड़ी. नगरपालिका के बोर्ड अध्यक्ष का चुनाव रविवार को किला परिसर स्थित नगर पालिका प्रांगण में कराया हुआ। उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा और सीओ बाबूलाल मीणा के निर्देशन में सुबह 10 से 2 बजे तक मतदान का समय रखा गया। हालांकि सभी मतदाताओं ने 1 बजते बजते अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया। ऐसे में मतों की गणना कराई गई।

धौलपुरDec 21, 2020 / 12:03 pm

Naresh

 Kamlesh became the board president, the third woman in the history of the municipality, to hold the chair of the 17th chairman

कमलेश बनी बोर्ड अध्यक्ष,पालिका के इतिहास में तीसरी महिला ने संभाली 17वें चेयरमैन की कुर्सी

कमलेश बनी बोर्ड अध्यक्ष,पालिका के इतिहास में तीसरी महिला ने संभाली 17वें चेयरमैन की कुर्सी
-भाजपा की सरोज देवी को 35 वोटों से हराया

बाड़ी. नगरपालिका के बोर्ड अध्यक्ष का चुनाव रविवार को किला परिसर स्थित नगर पालिका प्रांगण में कराया हुआ। उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा और सीओ बाबूलाल मीणा के निर्देशन में सुबह 10 से 2 बजे तक मतदान का समय रखा गया। हालांकि सभी मतदाताओं ने 1 बजते बजते अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया। ऐसे में मतों की गणना कराई गई। जिसमें कांग्रेस की कमलेश जाटव को 40, भाजपा की सरोज देवी को 5 मत मिले। ऐसे में कमलेश जाटव 35 मतों से विजई घोषित की गई। निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम मीणा ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर कमलेश जाटव ने बताया कि उनकी जीत बाड़ी की जनता की जीत है। वे बाड़ी के विकास के लिए हमेशा समर्पित रहेगी।
रविवार सुबह 10 बजे से शुरू हुए मतदान में कांग्रेस के पार्षद जहां वार्ड वाइज ग्रुपों में आए, वहीं भाजपा के तीन और दो निर्दलीय पार्षद अलग रूप से वोट करने आए, ऐसे में कांग्रेस के 40 मत कमलेश जाटव को मिले, वहीं भाजपा के तीन और दो निर्दलीय ने सरोज देवी को मतदान किया।
नगर पालिका की चेयरमैन बनी कमलेश जाटव के पति होतम जाटव ने उनकी पत्नी की जीत को बाड़ी की जनता की जीत बताया और जनता को आश्वस्त किया कि सभी विकास कार्यों के साथ आवश्यक प्राथमिक व्यवस्थाएं भी पालिका द्वारा सभी नागरिकों को प्रदान की जाएंगी। वे एवं उनकी पत्नी बाड़ी की जनता के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे।
मां राजराजेश्वरी का लिया आशीर्वाद
मतदान प्रारंभ होने से पहले कमलेश जाटव अपने पति होतम जाटव के साथ मां राजराजेश्वरी के दरबार में पहुंची, जहां उन्होंने मातारानी के दर्शन किए। उन्हें भोग लगाया और उनको ढोक लगाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर पुजारी राजकुमार शर्मा से भी आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे वोट करने आई, जहां सबसे पहले वोट कमलेश ने ही दिया। इसके बाद अन्य सदस्यों ने मतदान किया।

Hindi News / Dholpur / कमलेश बनी बोर्ड अध्यक्ष,पालिका के इतिहास में तीसरी महिला ने संभाली 17वें चेयरमैन की कुर्सी

ट्रेंडिंग वीडियो