scriptसोलर प्लांट को दी भूमि पर किसानों ने जताया अपना हक | Farmers expressed their rights on the land given to the solar plant | Patrika News
धौलपुर

सोलर प्लांट को दी भूमि पर किसानों ने जताया अपना हक

सरमथुरा के गांव धौंध में सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन ने यहां सिवायचक भूमि आवंटित की है। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि यह उनकी खातेदारी की जमीन है और इस पर वह और उनके पूर्वज यहां पर खेती करते आ रहे हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि उक्त भूमि सरकारी रेकॉर्ड में सिवायचक की बताई जा रही है

धौलपुरJan 01, 2025 / 05:29 pm

Naresh

सोलर प्लांट को दी भूमि पर किसानों ने जताया अपना हक Farmers expressed their rights on the land given to solar plant
– किसान बोले- वह और उनके पूर्वज यहां खेतीबाड़ी करते आ रहे

– विधायक जसवंत सिंह ने जिला कलक्टर से अन्य स्थान पर भूमि आवंटित करने की रखी मांग

धौलपुर. जिले की सरमथुरा तहसील की ग्राम पंचायत धौंध में सोलर प्लांट के लिए जिला प्रशासन की ओर से आवंटित भूमि को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है। गांव धौंध से बड़ी संख्या में ग्रामीण बाड़ी विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के साथ जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। विधायक ने प्रतिनिधिमण्डल के साथ जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी से मुलाकात कर उक्त भूमि को स्थानीय रहवासियों का का होना बताया। जिस पर जिला कलक्टर ने उक्त भूमि की पुन: नाप कराने और मामले को उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का भरोसा दिया।
बता दें कि सरमथुरा के गांव धौंध में सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन ने यहां सिवायचक भूमि आवंटित की है। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि यह उनकी खातेदारी की जमीन है और इस पर वह और उनके पूर्वज यहां पर खेती करते आ रहे हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि उक्त भूमि सरकारी रेकॉर्ड में सिवायचक की बताई जा रही है जबकि ग्रामीणों की भूमि अन्य किसी स्थान पर बता रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व रेकॉर्ड में गलत नम्बर अंकित करने से यह गड़बड़ी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि वह काफी समय से यहां पर रहकर खेतीबाड़ी कर रहे हैं।
विधायक ने पटवारी पर गड़बड़ी का लगाया आरोप

उधर, जिला कलक्टर से मुलाकात के बाद बातचीत करते हुए विधायक सिंह ने बताया कि उक्त भूमि ग्रामीणों की है। वह करीब 100 साल से यहां पर रहकर खेतीबाड़ी कर रहे हैं। प्रशासन ने आवंटित की भूमि में से 70 बीघा भूमि किसानों की है। उन्होंने कहा कि सरकार को सोलर प्लांट के लिए भूमि देनी है तो वह पास में ही करीब 50 बीघा भूमि खाली पड़ी है। उन्होंने कहा कि पटवारी पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर ने जमीन की नाप कराने और मामले को राजस्व विभाग में भेजने की बात कही है।

Hindi News / Dholpur / सोलर प्लांट को दी भूमि पर किसानों ने जताया अपना हक

ट्रेंडिंग वीडियो