scriptनियमों की पालना को दे रहे फूल, पीछे से हो रही डग्गेमारी | dholpur | Patrika News
धौलपुर

नियमों की पालना को दे रहे फूल, पीछे से हो रही डग्गेमारी

जिला कलक्टर के दिशा निर्देशन में सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग व यातायात पुलिस ने शुक्रवार को यहांं गुलाब बाग चौराहे पर वाहन चालकों को नियमों की पालना को लेकर गुलाब के फूल भेंट किए। वहीं, इसी चौराहे के बगल से खुलेआम डग्गेमारी हो रही है, जिसको लेकर खुद जिम्मेदार ही बढ़ावा दे रहे हैं।

धौलपुरJan 04, 2025 / 11:33 am

rohit sharma

धौलपुर. ट्रेफिक प्वाइंट के पीछे खड़े डग्गेमार वैन।

धौलपुर. जिला कलक्टर के दिशा निर्देशन में सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग व यातायात पुलिस ने शुक्रवार को यहांं गुलाब बाग चौराहे पर वाहन चालकों को नियमों की पालना को लेकर गुलाब के फूल भेंट किए। वहीं, इसी चौराहे के बगल से खुलेआम डग्गेमारी हो रही है, जिसको लेकर खुद जिम्मेदार ही बढ़ावा दे रहे हैं। बता दें कि शहर के व्यस्त गुलाब बाग चौराहे पर ट्रेफिक पुलिस का अस्थाई कार्यालय बना हुआ है। इसी कार्यालय के बगल से दिनभर डग्गेमारी वैन संचालित होती है लेकिन इन्हेंं अनदेखा कर बढ़ावा दिया जा रहा है। यातायात पुलिस परिवहन विभाग का काम बता कर पल्ला झाड़ लेता है तो वहीं परिवहन विभाग भी इससे दूरी बनाए हुए है।
वहीं, शुक्रवार को गुलाब बाग ट्रेफिक प्वाइंट पर वाहन चालकों को रोक कर उन्हें नियमों की पालना करने के लिए समझाइश की गई। साथ ही दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने और कार चालकों को सीट बेल्ट बांधने के लिए कहा गया। परिवहन निरीक्षक सूरजभान ने कहा कि आपके पीछे आपका पूरा परिवार आपका इंतजार कर रहा है इसलिए दोपहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट का प्रयोग करें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें। टीआई टीनू सोगरवाल ने यातायात नियम आपकी सुरक्षा के लिए है इसलिए यातायात नियमों का पालन करें। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद विजय उदैनिया ने कहा की सडक़ दुर्घटनाओं में अकाल मृत्यु की दर को जागरूकता के माध्यम से काम किया जा सकता है ए इसलिए युवा वर्ग खास तौर पर यातायात नियमों को अपने जीवन में धारण कर उनकी पालन करें। इस अवसर पर परिवहन विभाग की ओर से देवेंद्र शर्मा व एएसआई महेश चंद, देवेंद्र सिंह, राजवीर व यातायात पुलिसकर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
दिनभर दौड़ती हैं डग्गेमार वैन

यहां ट्रेफिक प्वाइंट के पास से दिनभर डग्गेमार वैन हाइवे पर दौड़ लगाती है। ये वैन धौलपुर से मध्यप्रदेश के पड़ोसी शहर मुरैना के लिए सवारियां भरती हैं। वैनों में तय संख्या से अधिक सवारी बैठाकर ले जाते हैं। वहीं, ट्रेफिक प्वाइंट के पीछे की तरफ ये डग्गेमार वैन खड़ी रहती हैं।
कार्मिकों को हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग को पाबंद करेंगे विभागाध्यक्ष

जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने सभी विभागाध्यक्षों और कार्यालयाध्यक्षों को अपने अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग के लिए निर्देशित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में घटित होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं में बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले चालकों में जान.माल की क्षति अधिक होती है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा भी सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है। इसके तहत 1 से 31 जनवरी तक सडक़ सुरक्षा माह आयोजित किया जा रहा है
जिला कलक्टर ने सभी विभागाध्यक्षों और कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ कार्मिकों को हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने के लिए पाबंद करें। बिना हेलमेट वाहन चालकों को कार्यालय परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाये साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने के लिए भी प्रेरित किया जाये। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी के प्रयासों से ही सडक़ दुघर्टनाओं में कमी के साथ जान.माल में कमी लाई जा सकेगी और सडक़ सुरक्षा जन जाग्रति अभियान को सफल बनाया जा सकेगा।

Hindi News / Dholpur / नियमों की पालना को दे रहे फूल, पीछे से हो रही डग्गेमारी

ट्रेंडिंग वीडियो