scriptआरटीई सत्यापन रिपोर्ट पुष्टि ना होने से निजी स्कूल संचालक परेशान | Private school operators are worried due to non-confirmation of RTE verification report | Patrika News
धौलपुर

आरटीई सत्यापन रिपोर्ट पुष्टि ना होने से निजी स्कूल संचालक परेशान

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आरटीई सत्यापन रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की जा रही। जिस कारण निजी विद्यालय संचालक अकारण परेशान हो रहे हैं।

धौलपुरJan 03, 2025 / 07:09 pm

Naresh

dholpur, बाड़ी. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आरटीई सत्यापन रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की जा रही। जिस कारण निजी विद्यालय संचालक अकारण परेशान हो रहे हैं। मामले को लेकर निजी विद्यालय संगठन की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य विषय आरटीई भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट की पुष्टि नहीं किया जाना रहा।
निजी विद्यालयों के संचालकों में वीरेंद्र दिचित ने बताया कि जब संचालक संपर्क करते हैं तो उन्हें अकारण परेशान किया जाता है। जिससे संचालकों में रोष है साथ ही सत्र 2023-24 की पूरी राशि भी सरकार से अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, जबकि दूसरा सत्र समापन की ओर है। इससे छोटे और मझोले स्कूल संचालकों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। संचालक महावीर गोयल ने बताया कि इससे परेशान निजी संचालकों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने का सामूहिक निर्णय लिया है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार की योजनांतर्गत यूडाइस पर बच्चों की एंट्री आधार मिसमैच के कारण नहीं हो पा रही है एसओ 2 भरकर भेजने पर भी नाम नहीं जोड़े जा रहे।ै जिसके कारण बच्चों के नाम यूडाइस में नहीं जुडऩे के कारण उन्हें पेन नंबर नहीं दिया जा रहा। इससे संचालकपरेशान है। बैठक में निजी विद्यालयों के संचालक उपस्थित रहे।

Hindi News / Dholpur / आरटीई सत्यापन रिपोर्ट पुष्टि ना होने से निजी स्कूल संचालक परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो