निजी विद्यालयों के संचालकों में वीरेंद्र दिचित ने बताया कि जब संचालक संपर्क करते हैं तो उन्हें अकारण परेशान किया जाता है। जिससे संचालकों में रोष है साथ ही सत्र 2023-24 की पूरी राशि भी सरकार से अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, जबकि दूसरा सत्र समापन की ओर है। इससे छोटे और मझोले स्कूल संचालकों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। संचालक महावीर गोयल ने बताया कि इससे परेशान निजी संचालकों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने का सामूहिक निर्णय लिया है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार की योजनांतर्गत यूडाइस पर बच्चों की एंट्री आधार मिसमैच के कारण नहीं हो पा रही है एसओ 2 भरकर भेजने पर भी नाम नहीं जोड़े जा रहे।ै जिसके कारण बच्चों के नाम यूडाइस में नहीं जुडऩे के कारण उन्हें पेन नंबर नहीं दिया जा रहा। इससे संचालकपरेशान है। बैठक में निजी विद्यालयों के संचालक उपस्थित रहे।