scriptबजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई, 5 ट्रेक्टर-ट्रॉलियां जब्त | Action against gravel mafia, 5 tractor-trolleys seized | Patrika News
धौलपुर

बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई, 5 ट्रेक्टर-ट्रॉलियां जब्त

पुलिस ने बजरी माफिया पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। डीएसटी टीम और कोतवाली पुलिस ने गुरुवार सुबह शेरगढ़ किले के पास चंबल किनारे से अवैध बजरी परिवहन कर रहे माफिया के खिलाफ कार्रवाई की। अचानक कार्रवाई से बजरी माफिया में खलबली मच गई।

धौलपुरJan 03, 2025 / 07:15 pm

Naresh

बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई, 5 ट्रेक्टर-ट्रॉलियां जब्त Action against gravel mafia, 5 tractor-trolleys seized
– चंबल किनारे से बजरी का कर रहे थे अवैध परिवहन

– डीएसटी टीम और कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

धौलपुर. नए साल की शुरुआत के साथ पुलिस ने बजरी माफिया पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। डीएसटी टीम और कोतवाली पुलिस ने शेरगढ़ किले के पास चंबल किनारे से अवैध बजरी परिवहन कर रहे माफिया के खिलाफ कार्रवाई की। अचानक कार्रवाई से बजरी माफिया में खलबली मच गई। टीम ने घेराबंदी कर अवैध बजरी लदे पांच ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया जबकि चालक मौके से भाग निकले।
डीएसटी टीम प्रभारी दीनदयाल शर्मा टीम के साथ शेरगढ़ किले के पास सूचना पर जांच करने पहुंचे थे। इस बीच चंबल नदी के पास से बजरी लदी कुछ ट्रेक्टर-ट्रॉलियां आती दिखी। जिस पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली थाने से जाब्ता आने पर पुलिस ने बजरी माफिया की घेराबंदी की। पुलिस को देख बजरी माफिया के लोग बजरी लदी ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को छोडकऱ भाग निकले। पुलिस टीम ने मौके से दो ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया जबकि दो यहां ऊबड़-खाबड़ रास्ते में फंस गई। बजरी माफिया चंबल किनारे पर हाइड्रा मशीन की मदद से टे्रक्टर-ट्रॉलियों में बजरी भर रहा था। पुलिस ने बजरी माफिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गत दिनों की जब्त की 35 ट्रेक्टर-ट्रॉलियां

बता दें कि पुलिस ने गत दिनों बजरी माफिया के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई से माफिया में खलबली मच गई थी। पुलिस कार्रवाई में पहली दफा एक साथ 35 ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया था। कार्रवाई के दौरान स्वयं पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा टीम के साथ मौजूद रहे।

Hindi News / Dholpur / बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई, 5 ट्रेक्टर-ट्रॉलियां जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो