Weather update: राजस्थान में अभी- अभी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, 21 जिलों में होगी झमाझम
दरअसल चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर पूर्वी राजस्थान में आकर कमजोर पड़ गया है। राज्य के पाली, सिरोही, राजसमंद, बाड़मेर जिलों में बारिश से हालात अभी भी खराब हैं। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक बारिश पाली के मुठाना में 530 एमएम (21.2 इंच), सिरोही के शिवगंज में 14 इंच, टोंक के नगर फोर्ट में 12.6, राजसमंद के गढ़बोर 15.4 इंच बारिश दर्ज की गई। सोमवार को टोंक, जयपुर व सवाईमाधोपुर, करौली सहित आस- पास क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। अजमेर में 4 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। लगातार दो दिन में 258.8 मिमी. (10 इंच) बरसात से जून में 116 साल पुराना (1917 में 119.3) रेकॉर्ड टूट गया। पुष्कर में 6 इंच बारिश हुई।