scriptWeather Alert : मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, तीनों अलर्ट एक साथ जारी, इन जिलों के लिए अगले 3 घंटे खतरनाक | Biporjoy Cyclone Update Rajasthan Weather update IMD Red Alert For Next Three Hours in rajasthan | Patrika News
धौलपुर

Weather Alert : मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, तीनों अलर्ट एक साथ जारी, इन जिलों के लिए अगले 3 घंटे खतरनाक

Weather Alert: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy Storm live update) को लेकर मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है। विभाग ने धौलपुर जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। यहां कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

धौलपुरJun 20, 2023 / 11:06 am

Akshita Deora

photo1686910644.jpeg

Weather Alert: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy Storm live update) को लेकर मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है। विभाग ने धौलपुर जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। यहां कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं बादल गरजने के साथ बिजली कड़कने का अलर्ट भी जारी किया है। वहीं भरतपुर, करौली जिलों में भी बारिश का दौरा जारी रहेगा और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी। मौसम विभाग ने इस जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही टोंक, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, दौसा,जयपुर,चित्तोडगढ़, भीलवाड़ा जिलों में हल्की बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।

यह भी पढ़ें

Weather update: राजस्थान में अभी- अभी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, 21 जिलों में होगी झमाझम



https://twitter.com/IMDJaipur/status/1671017409405399040?ref_src=twsrc%5Etfw

 

दरअसल चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर पूर्वी राजस्थान में आकर कमजोर पड़ गया है। राज्य के पाली, सिरोही, राजसमंद, बाड़मेर जिलों में बारिश से हालात अभी भी खराब हैं। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक बारिश पाली के मुठाना में 530 एमएम (21.2 इंच), सिरोही के शिवगंज में 14 इंच, टोंक के नगर फोर्ट में 12.6, राजसमंद के गढ़बोर 15.4 इंच बारिश दर्ज की गई। सोमवार को टोंक, जयपुर व सवाईमाधोपुर, करौली सहित आस- पास क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। अजमेर में 4 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। लगातार दो दिन में 258.8 मिमी. (10 इंच) बरसात से जून में 116 साल पुराना (1917 में 119.3) रेकॉर्ड टूट गया। पुष्कर में 6 इंच बारिश हुई।

Hindi News/ Dholpur / Weather Alert : मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, तीनों अलर्ट एक साथ जारी, इन जिलों के लिए अगले 3 घंटे खतरनाक

ट्रेंडिंग वीडियो