जिले में जुड़ेंगे साढ़े 15 हजार परिवार
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शौचालय निर्माण के लिए जिले भर में 15 हजार 585 परिवारों को शामिल किया जाएगा।
जिले में जुड़ेंगे साढ़े 15 हजार परिवार
जिले में जुड़ेंगे साढ़े 15 हजार परिवार
बेस लाइन सर्वे 2012 से वंचित रह गए थे परिवार
धौलपुर. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शौचालय निर्माण के लिए जिले भर में 15 हजार 585 परिवारों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए केन्द्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग ने मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं जिले में नए नाम जोडऩे का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इन परिवारों को शौचालयों का निर्माण शीघ्र करना होगा। इसके बाद ही इनको प्रोत्साहन राशि जारी की जाएगी।
ये परिवार होंगे शामिल
जो परिवार बेस लाइन सर्वे 2012 की सर्वे सूची से वंचित हो गए थे तथा जिनके अभी तक शौचालय नहीं बने हैं, उनको इस सूची में शामिल किया गया है। इस योजना में उन्हीं परिवारों को शामिल किया गया है, जिन्होंने किसी भी योजना में शौचायल निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि नहीं उठाई है।
छह माह पूर्व भेजे गए थे नाम
स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेस लाइन सर्वे 2012 से वंचित परिवारों को लेकर केन्द्र सरकार ने सूची मांगी थी। जिसमें हर जिले से परिवारों की सूची भेजी गई थी। जिसे केन्द्र ने हाल ही मंजूरी दी है। इसके बाद राज्य सरकार ने युद्ध स्तर पर परिवारों के नाम जोडऩे के आदेश जारी किए हैं।
आधार वालों के ही जुड़ेंगे नाम
अभी तक सूची में शामिल करने के लिए राशन कार्ड, जॉब कार्ड, लाइसेंस की आवश्यकता थी। लेकिन केन्द्र सरकार ने पोर्टल ने राशन कार्ड को हटाकर आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है, अब जिस परिवार के पास आधार कार्ड नहीं होगा, उसका नाम नहीं जुड़ पाएगा। फिलहाल सभी परिवारों के पास आधार कार्ड नहीं होने के कारण भी फीडिंग में दिक्कत आएगी।
अपात्रों के नाम हटेंगे
पात्रों के नाम सूची में जुडऩे के साथ अपात्रों के नाम भी हटाए जाएंगे। इनमेे उन नामों को शामिल किया गया जिन परिवारों की दो बार एंट्री हो गई है। या फिर दूसरी योजना में चयनित हैं। इसकी संख्या भी जिले भर में 24 हजार 806 परिवार है।
सबसे ज्यादा बसेड़ी में, सबसे कम सैंपऊ में
जिले में सबसे अधिक परिवार बसेड़ी ब्लॉक में जुड़ेंगे। यहां परिवारों की संख्या 4 हजार 850 हैं। वहीं सैंपऊ में जिले में सबसे कम 2014 परिवार जुड़ेंगे।
जिल में जुडऩे व हटने का आंकड़ा
ब्लॉक जुड़ेंगे हटेंगे
धौलपुर 2631 4900
सैंपऊ 2014 3010
राजाखेड़ा 3324 6428
बाड़ी 2766 2766
बसेड़ी 4850 7702
कुल 15585 24806
इनका कहना है
विभाग ने वर्ष 2017 में सूचियां बनवाई थी, जिसे बाद में कलक्टर्स से अप्रूव्ड कराकर मांगी थी, जो मई 2018 में भेजी गई थी। जिसकी मंजूरी आई है। इनमें नामों को जोडऩे के की कार्रवाई की जा रही है।
मनोज कुमार परमार, समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), धौलपुर।
Hindi News / Dholpur / जिले में जुड़ेंगे साढ़े 15 हजार परिवार