scriptअवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, 6 ट्रेक्टर ट्रॉली और जेसीबी जब्त | Action against illegal mining, 6 tractor trolleys and JCB seized | Patrika News
धौलपुर

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, 6 ट्रेक्टर ट्रॉली और जेसीबी जब्त

सदर थाना पुलिस ने विशनोदा गांव के पहाड़ी इलाके में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह ट्रेक्टर ट्रॉली, एक जेसीबी मशीन को जब्त करते सात खनन माफिया को गिरफ्तार किया है।

धौलपुरDec 03, 2024 / 05:48 pm

Naresh

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, 6 ट्रेक्टर ट्रॉली और जेसीबी जब्त Action against illegal mining, 6 tractor trolley and JCB seized
पुलिस ने 7 खनन माफिया किए गिरफ्तार

धौलपुर. सदर थाना पुलिस ने विशनोदा गांव के पहाड़ी इलाके में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह ट्रेक्टर ट्रॉली, एक जेसीबी मशीन को जब्त करते सात खनन माफिया को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी रामनरेश मीना ने बताया कि सूचना मिली कि विशनोदा गांव के पहाड़ी इलाके अवैध खनन हो रहा है। यहां जेसीबी मशीन से पत्थर तोड़ा जा रहा है। चोरी छिपे यहां से अवैध खनन का परिवहन किया जा रहा था। जिस पर पुलिस और डीएसटी टीम ने मौके पर कार्रवाई की। पुलिस ने कार्रवाई कर जेसीबी मशीन चालक सौरभ पुत्र शेर खान निवासी नगला भदौरिया थाना सैपऊ, ट्रेक्टर चालक लोहरे पुत्र नारायण सिंह निवासी चेना का पुरा, ओमवीर पुत्र देशराज कुशवाह, रामविलास पुत्र हरविलास कुशवाह, रामगोपाल पुत्र लक्ष्मण सिंह कुशवाह निवासी भूतपुरा, हरिचन्द पुत्र राजेन्द्र जाटव निवासी हिनोदा का पूरा और हरिओम पुत्र महेश गुर्जर निवासी पुरानी छाबनी थाना सदर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से खण्डा भरी छह ट्रेक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है।

Hindi News / Dholpur / अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, 6 ट्रेक्टर ट्रॉली और जेसीबी जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो