इस व्रत को करने की जहां कुछ विधान के सुनिश्चित है तो वहीं इस दिन कुछ कार्यों की विशेषमनाही भी है। मान्यता के अनुसार ये वे कार्य हैं जिन्हें करने से देवी मां कुपित हो जाती है, जबकि जो कार्य इस दिन करने चाहिए उन्हें करने से देवी मां प्रसन्न होती हैं, तो चलिए जानते हैं कि इस दिन यानि मंगला गौरी व्रत के दिन क्या करना चाहिए और क्या भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
मंगला गौरी व्रत के दिन क्या करें-
1. मंगला गौरी व्रत के दिन पूजा स्थान और घर की साफ सफाई अच्छे से करनी चाहिए।
2. इस दिन माता मंगला गौरी व्रत का विधिपूर्वक पूजन करना चाहिए।
3. यदि आप माता की सुबह और शाम में पूजन नहीं कर सकते हैं तो सुबह और संध्या की आरती अवश्य ही करें।
4. इस दिन दुर्गा चालीसा, दुर्गासप्तशती और देवीभागवत पुराण का पाठ करना चाहिए, माना जाता है कि इससे देवी मां प्रसन्न होती हैं।
5. मंगला गौरी व्रत के दिन सप्तशती का पाठ करने के संबंध में मान्यता है कि ऐसा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
6. मंगला गौरी व्रत रखने वालों को चारपाई पर सोना वर्जित होता है, ऐसे में या तो आप जमीन पर सोएं या फिर तखत पर नींद लें।
Must Read- sawan mangalwar- माता मंगला गौरी को प्रसन्न करने के सबसे सरल उपाय
7. मंगला गौरी व्रत रखने वाले फलाहार करते हैं, इस दौरान सात्विक भोजन के साथ ही मन, कर्म और वचन की शुद्धता भी जरूरी है।1. इस दिन किसी भी स्थिति में मांसाहार और तामसिक भोजन न करें, लहसुन प्याज का भी उपयोग वर्जित है।