24 जनवरी 2020 से शनि वृश्चिक राशि के लिए तीसरा ( तृतीय ) हो गया है, अतः बहुत आर्थिक, शैक्षणिक और न्यायिक लाभ देगा, क्योंकि साढ़े साती उतर गई है। मीन राशि को शनि ग्यारहवां हो गया है अर्थात लाभ ही लाभ। सिंह राशि को छठा हो गया हैं यानि रोग-ऋण-शत्रु को समाप्त करके मानसिक सुकून देगा।
वृषभ और कन्या राशि को इसलिए लाभप्रद है, क्योंकि दोनों राशियों की ढैया पनौती समाप्त हो गई है। मेष राशि के लिए इसलिए लाभप्रद रहेगा, क्योंकि दसवां हो गया है। अतः शासकीय सेवा में नियुक्तिया प्रमोशन का लाभ देगा। मिथुन और तुला पर ढेया पनौती शुरू हो जाएगी तथा कुंभ पर साढ़े साती का आरंभ होगा।
मकर और धनु राशि पहले से ही साढ़े साती के प्रभाव में हैं। कर्क राशि के लिए शनि तटस्थ रहकर न लाभ पहुंचाएगा न हानि, फिर भी शुभ समाचारों की वृद्धि करेगा ओर देश-विदेश की यात्राओं के योग बनाएगा। इस दौरान जबकि शनि मार्गी से वक्र गति में आएगा तब।
राशि के अनुसार जाने शनि का प्रभाव मेष : नौकरी लगेगी। नौकरी में हैं ते प्रमोशन होगा। विवाह की संभावनाएं। जय प्राप्त होगी। वृषभ : ढैया पनौती समाप्त, अतः नया पद मिलेगा। धन वृद्धि। संतान से लाभ, किंतु नेत्र कष्ट।