scriptसावन में करें राशि अनुसार शिवजी की पूजा, ग्रहों के दुष्प्रभाव हो जाएंगे खत्म | Sawan Somvar Worship Lord Shiva according to zodiac sign end grah dushprabhav rashi anusar shiv puja shiv puja sawan month | Patrika News
धर्म-कर्म

सावन में करें राशि अनुसार शिवजी की पूजा, ग्रहों के दुष्प्रभाव हो जाएंगे खत्म

Sawan Somvar: सावन में भगवान शिव (god shiva) की पूजा की धूम मची हुई है। कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है और शिवालय हर हर बम बम के घोष से गूंज रहे हैं। लेकिन यदि आप सावन में राशि अनुसार पूजा करें तो भोलेनाथ प्रसन्न हो सकते हैं। इससे ग्रहों के दुष्प्रभाव भी दूर हो जाते हैं। प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय से जानते हैं किस राशि के व्यक्ति को सावन सोमवार को कैसे पूजा करनी चाहिए…

भोपालJul 29, 2024 / 11:53 am

Pravin Pandey

Sawan Somvar Worship

राशि अनुसार शिवजी की पूजा

29 जुलाई को सावन सोमवार

सावन भगवान शिव का प्रिय महीना है। पूरे महीने तमाम अनुष्ठान किए जाते हैं। भोलेनाथ की विशेष पूजा सोमवार और त्रयोदशी, चतुर्दशी को की जाती है। 29 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार है, और भक्त शिवालयों में पूजा अर्चना कर रहे हैं। सावन का तीसरा सोमवार 5 अगस्त, चौथा सोमवार 12 अगस्त और पांचवां सोमवार 19 अगस्त को है। मान्यता है कि इस दिन व्रत से भगवान शिव की कृपा होती है, सुख समृद्धि मिलती है और ग्रह दोष का भी शमन होता है।

ग्रहों के दुष्प्रभावों का होता है शमन

ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार सावन मास में शिवोपासना द्वारा अनिष्ट ग्रहों के दुष्प्रभावों का शमन किया जा सकता है। श्रावण मास में शिव उपासना के साथ राशि के स्वामी ग्रह को प्रबल बनाकर शिव कृपा से जीवन में सुख-शांति, समृद्धि सरलतापूर्वक से पाई जा सकती है।
ये भी पढ़ेंः शिवजी को प्रिय है यह स्तोत्र, रोजाना पाठ से होता है दिव्य अनुभव, मिलती है सुख-शांति और मुक्ति

ऐसे करें सावन में राशि अनुसार पूजा

मेष राशिः श्रावण मास में नित्य शिवलिंग पर बेलपत्र पर सफेद चंदन से श्रीराम लिखकर जल अर्पित करें।
वृष राशिः शिवलिंग पर दूध-दही से अभिषेक कर और हारश्रृंगार के फूलों से बनी माला चढ़ाकर , सफेद चंदन से तिलक करें।
मिथुन राशिः भगवान शिव का शहद से रुद्राभिषेक करें, इसके बाद गाय को हरी घास खिलाएं।
कर्क राशिः भगवान शिव को दूध, दही, गंगाजल और मिश्री से स्नान कराकर अभिषेक करें।



सिंह राशिः श्रावण मास में शुद्ध देसी घी से भगवान शिव को स्नान कराएं।
कन्या राशिः दूध और शहद से भगवान शिव का अभिषेक करें, बेलपत्र, मदार के पुष्प, धतूरा और भांग अर्पित करें।
तुला राशिः दही और गन्ने के रस से शिवलिंग को स्नान कराएं और पूजन के बाद गरीबों को मिश्री का दान करें।
वृश्चिक राशिः शिवलिंग को तीर्थस्थान का जल और दूध में शक्कर, शहद मिलाकर स्नान कराएं और रक्त चंदन से तिलक करें।
धनु राशिः शिवलिंग को कच्चे दूध में केसर, गुड़ और हल्दी मिलाकर स्नान कराएं तथा केसर-हल्दी से तिलक करें और पीले पुष्प अर्पित करें।
मकर राशिः शिवलिंग का घी, शहद, दही और बादाम के तेल से अभिषेक करें तथा नारियल के जल से स्नान कराकर नीले पुष्प अर्पित करें।
कुम्भ राशिः भगवान शिव को गंगाजल में भस्म मिलाकर स्नान कराने के बाद सरसों के तेल का तिलक लगाएं।
मीन राशिः भगवान शिव को कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर स्नान कराने के बाद केसर का तिलक करें, पीले पुष्प तथा केसर के रेशे अर्पित करें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / सावन में करें राशि अनुसार शिवजी की पूजा, ग्रहों के दुष्प्रभाव हो जाएंगे खत्म

ट्रेंडिंग वीडियो