scriptAstro Tips माघ के इस महीने में तिल के ये उपाय हैं बेहद फायदेमंद, बुरे समय से जल्द मिलेगा छुटकारा | remedies of sesame are beneficial in this month of Magh, Astro Tips | Patrika News
धर्म-कर्म

Astro Tips माघ के इस महीने में तिल के ये उपाय हैं बेहद फायदेमंद, बुरे समय से जल्द मिलेगा छुटकारा

इस लेख में पत्रिका.कॉम आपको बता रहा है तिल के कुछ ऐसे (Astro Tips) उपायों के बारे में जिन्हें करने से न केवल आपके कुंडली दोष दूर होंगे, बल्कि आपको धन लाभ, कॅरियर में तरक्की के योग भी प्रबल होते हैं। (Astro Tips) एस्ट्रोलॉजिस्ट और न्यूमेरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता आपको बता रही हैं, तिल से जुड़े ज्योतिष के आसान और कारगर उपाय (Astro Tips)…

Jan 13, 2023 / 11:58 am

Sanjana Kumar

til_ke_upay.jpg

भोपाल। वैसे तो तिल के सेवन के फायदे हमें आयुर्वेद में मिल जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं पुराणों और धार्मिक ग्रंथों के साथ ही ज्योतिषशास्त्रों में तिल के कुछ उपायों से कई सारे लाभ एक साथ मिल सकते हैं? खासतौर पर माघ माह में किए जाने वाले ये उपाय बेहद असरकारक हैं। (Astro Tips) माना जाता है कि जो व्यक्ति माघ के महीने में केवल तिल-तिल भी कहता है, तो वह पाप मुक्त और निरोगी काया का धनी हो जाता है। वहीं इससे (Astro Tips) भगवान विष्णु की, सूर्य की और शनि देव की पूजा करने से जो लाभ मिलता है उसका तो वर्णन तक नहीं किया जा सकता। इस लेख में पत्रिका.कॉम आपको बता रहा है तिल के कुछ (Astro Tips) ऐसे उपायों के बारे में जिन्हें करने से न केवल आपके कुंडली दोष दूर होंगे, बल्कि आपको धन लाभ, कॅरियर में तरक्की के योग भी प्रबल होते हैं। एस्ट्रोलॉजिस्ट और न्यूमेरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता आपको बता रही हैं, तिल से जुड़े ज्योतिष के आसान और कारगर उपाय (Astro Tips)…

आखिर माघ माह में क्यों होता है तिल का प्रयोग (Astro Tips)
क्या आपके मन में कभी सवाल आता है कि तिल का प्रयोग पूजा में क्यों किया जाता है, क्यों तिल को माघ माह में खाने का विधान है। तिल से क्योंं शनिदेव, भगवान विष्णु और सूर्यदेव की पूजा की जाती है। तिल (Astro Tips) से पितरों को तृप्ति क्यों मिल जाती है। इन सभी सवालों के जवाब पुराणों में, ज्योतिषशास्त्र में और वेदों में हैं। दरअसल ज्योतिष शास्त्र में तिल को शनि से संबंधित वस्तु बताया गया है। इसकी (Astro Tips) उत्पत्ति भगवान विष्णु से मानी गई है। इसकी (Astro Tips) तासीर गर्म होती है इसलिए इसके सेवन से माघ की सर्दी में भी हम सर्दी से परेशान नहीं होते। इसलिए माघ के महीने में तिल खाए जाते हैं। दान किए जाते हैं।

धन-संपत्ति के लिए (Astro Tips)
माघ मास के हर शनिवार (Astro Tips) को काले तिल, काली उड़द को काले कपड़े में बांधकर किसी गरीब या जरूरतमंद को दान कर दें। इस उपाय से धन-संपत्ति से जुड़ी समस्याओं से आसानी से छुटकारा मिल जाएगा। अगर बार-बार धन हानि से परेशान हैं तो मुट्ठी भर काले तिल को परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर सात बार उबारकर घर की उत्तर दिशा में फेंक दें। ऐसा करने से (Astro Tips) धनहानि होना रुक जाएगा।

राहु-केतु और शनि के अशुभ प्रभाव दूर करने के लिए (Astro Tips)
कुंडली में (Astro Tips) शनि के दोष हों, शनि की साढ़ेसाती या फिर ढैय्या चल रही हो तो, माघ माह के हर शनिवार को बहते हुए जल में तिल प्रवाहित करें। इससे शनि के दोषों में राहत मिलेगी। हर शनिवार को (Astro Tips) काले तिल का दान करें। इससे राहु-केतु और शनि के बुरा असर खत्म हो जातहा है। वहीं कालसर्प योग और पितृदोष भी दूर हो जाता है।

बुरे वक्त से हो गए हैं हताश तो करें ये उपाय (Astro Tips)
अगर आपका बुरा वक्त खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है, तो (Astro Tips) ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ का जप करते हुए प्रत्येक शनिवार को दूध में काले तिल मिलाकर पीपल पर चढ़ाएं। ऐसा करने (Astro Tips) से धीरे-धीरे आपका बुरा वक्त खत्म हो जाएगा और अच्छे दिनों की शुरुआत होगी।

 

आए दिन बीमारियों से है परेशान (Astro Tips)
माघ माह (Astro Tips) में रोजाना एक लोटे में शुद्ध जल भरें और उसमें काले तिल डाल दें। अब इस जल को शिव जी पर ‘ऊं नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करते हुए चढ़ाएं। (Astro Tips) पतली धार से जल अर्पित करें और मंत्र का जाप करते रहें। इसके बाद फूल और बिल्व भी चढ़ाएं। ऐसा (Astro Tips) करने से न केवल बीमारियां आपसे कोसों दूर हो जाएंगी, बल्क शनि की कृपा भी आप पर बरसेगी।

https://youtu.be/LSsOklUrbt4

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / Astro Tips माघ के इस महीने में तिल के ये उपाय हैं बेहद फायदेमंद, बुरे समय से जल्द मिलेगा छुटकारा

ट्रेंडिंग वीडियो