scriptRadha Ashtami Vrat: राधा अष्टमी व्रत 11 सितंबर को, जानें संपूर्ण फल के लिए कैसे करें पूजा, कौन सा मंत्र, आरती पढ़ें | Radha Ashtami Vrat vidhi Radha Astami bhog radha rani ke mantra puja vidhi radha rani ki aarti When is Radha Ashtami in 2024 | Patrika News
धर्म-कर्म

Radha Ashtami Vrat: राधा अष्टमी व्रत 11 सितंबर को, जानें संपूर्ण फल के लिए कैसे करें पूजा, कौन सा मंत्र, आरती पढ़ें

Radha Ashtami Vrat vidhi: राधा अष्टमी व्रत भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी को मनाया जाता है। इसी दिन राधा रानी का प्राकट्य हुआ था। यह व्रत 11 सितंबर को पड़ रहा है, जानें इस दिन कैसे करें राधा अष्टमी की पूजा और कैसे रखें राधा अष्टमी व्रत …

भोपालSep 09, 2024 / 06:34 pm

Pravin Pandey

Radha Ashtami Vrat vidhi

राधा अष्टमी व्रत पूजा विधि मंत्र और भोग आरती

कब है राधा अष्टमी (Radha Ashtami Vrat Vidhi)

भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि प्रारंभः मंगलवार 10 सितंबर 2024 को रात 11:11 बजे
भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि समापनः बुधवार 11 सितंबर 2024 को रात 11:46 बजे
उदयातिथि में राधा अष्टमीः बुधवार 11 सितंबर 2024 को
मध्याह्न पूजा का समयः सुबह 11:03 बजे से दोपहर 01:32 बजे तक
अवधिः 2 घंटे 29 मिनट

संबंधित खबरें

राधा अष्टमी पूजा विधि (Radha Ashtami Vrat Puja Vidhi)

  1. रोजाना की तरह सुबह उठें स्नान ध्यान कर व्रत का संकल्प लें।
  2. दोपहर में भगवान कृष्ण और राधा रानी की विधिवत पूजा करें।
  3. इसके लिए पूजन स्थल की साफ-सफाई कर गंगाजल से शुद्ध करें और पांच रंग का मंडप बनाकर ध्वजा, पुष्पमाला, वस्त्र, पताका, तोरण आदि से उसे सजाएं।
  4. मंडप के भीतर षोडश दल के आकार का कमलयंत्र बनाएं और उस कमल के मध्य में दिव्य आसन पर श्री राधा कृष्ण की युगलमूर्ति पश्चिमाभिमुख (पश्चिम की तरफ जिसका मुंह हो) स्थापित करें।
  5. सपरिवार पूजा करें, राधा रानी और कृष्णजी को धूप, दीप, फल-फूल, अगरबत्ती, मिठाई अर्पित करें, उनकी स्तुति और आरती गाएं।
  6. एक माला ओम ह्रीं श्रीराधिकायै नम: मंत्र का जाप करें।
  7. दिन में हरिचर्चा करें और रात में नाम संकीर्तन करें।
  8. एक समय फलाहार कर, मंदिर में दीपदान करें।
ये भी पढ़ेंः
Radha Astami Vrat: तीन शुभ योग में मनेगी राधा अष्टमी, जानें डेट, योग और मध्याह्न पूजा का समय

राधा जी की आरती

आरती राधा जी की कीजै,कृष्ण संग जो करे निवासा,
कृष्ण करें जिन पर विश्वासा, आरती वृषभानु लली की कीजै।
कृष्ण चन्द्र की करी सहाई, मुंह में आनि रूप दिखाई, उसी शक्ति की आरती कीजै।
नंद पुत्र से प्रीति बढ़ाई, जमुना तट पर रास रचाई, आरती रास रचाई की कीजै।
प्रेम राह जिसने बतलाई, निर्गुण भक्ति नहीं अपनाई, आरती राधा जी की कीजै।
दुनिया की जो रक्षा करती, भक्तजनों के दुख सब हरती, आरती दु:ख हरणी की कीजै।
कृष्ण चन्द्र ने प्रेम बढ़ाया, विपिन बीच में रास रचाया, आरती कृष्ण प्रिया की कीजै।
दुनिया की जो जननि कहावे, निज पुत्रों की धीर बंधावे, आरती जगत मात की कीजै।
निज पुत्रों के काज संवारे, आरती गायक के कष्ट निवारे, आरती विश्वमात की कीजै।

राधा रानी के मंत्र

  1. ओम ह्रीं श्रीराधिकायै नम:।

ब्रह्मा विष्‍णु द्वारा राधाजी की वंदना

  1. नमस्त्रैलोक्यजननि प्रसीद करुणार्णवे।
    ब्रह्मविष्ण्वादिभिर्देवैर्वन्द्यमान पदाम्बुजे।।
    नमस्ते परमेशानि रासमण्डलवासिनी।
    रासेश्वरि नमस्तेऽस्तु कृष्ण प्राणाधिकप्रिये।।
ये भी पढ़ेंः

कृष्ण जन्माष्टमी व्रत रखने वालों के लिए क्या राधा अष्टमी व्रत अनिवार्य है, जानिए पंडित जी से सच्चाई
radha rani ki puja
राधा रानी की पूजा

राधाजी के अन्य मंत्र

  1. ऊं ह्नीं श्रीराधायै स्‍वाहा।
4. ऊं ह्नीं श्रीं राधिकायै नम:।

राधारानी को लगाएं इन चीजों के भोग
मालपुआ

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान कृष्ण और राधा रानी को मालपुएं प्रिय हैं। इसलिए इनकी पूजा में मालपुए का भोग जरूर लगाना चाहिए।

रबड़ी

मालपुए के अलावा राधा रानी को रबड़ी भी पसंद है। इसलिए राधा अष्टमी के दिन राधा रानी को रबड़ी का भोग लगा सकते हैं।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / Radha Ashtami Vrat: राधा अष्टमी व्रत 11 सितंबर को, जानें संपूर्ण फल के लिए कैसे करें पूजा, कौन सा मंत्र, आरती पढ़ें

ट्रेंडिंग वीडियो