scriptपांडवों ने लिया था कलयुग में जन्म, जानिए किसके घर हुए थे पैदा | Pandavas had taken birth in Kalyug know whose houses were born | Patrika News
धर्म-कर्म

पांडवों ने लिया था कलयुग में जन्म, जानिए किसके घर हुए थे पैदा

शिवजी बोले तुम सभी श्रीकृष्ण के उपासक को इसलिए इस जन्म में तुम्हें इस अपराध का फल नहीं मिलेगा

Feb 03, 2018 / 08:54 am

Priya Singh

death,king karna,bheem,the five Pandavas,Duryodhana,arjuna,reborn,reborn story,reborn example,Pandavas,The Pandavas,Yudhishthir,Pandavas Shri Krishna,
नई दिल्ली। जिसको महाभारत के बारे में जानकारी है उसे तो अवश्य ही पता होगा कि महाभारत युद्ध के अंत में अश्वत्थामा ने आधी रात के समय पांडवों के सभी पुत्रों का वध कर दिया था। लेकिन इनसे बाद क्या हुआ था इसका वर्णन भविष्य पुराण में मिलता है जिसे आपको जानना बड़ा ही रोचक लगेगा। आपको बता दें भविष्यपुराण के अनुसार, आधी रात के समय अश्वत्थामा, कृतवर्मा और कृपाचार्य यो तीनों पांडवों के शिविर के समीप गया वहां उसने मन ही मन भगवान शिव की आराधना कर उन्हें प्रसन्न कर लिया। इसपर भगवान शिव ने उन्हें पांडवों के शिविर में प्रवेश करने की आज्ञा दे दी। जिसके बाद अश्र्वत्थामा में पांडवों के शिविर में घुसकर शिवजी से प्राप्त तलवार से पांडवों सभी पुत्रों का वध कर दिया।
death,king karna,bheem,the five Pandavas,Duryodhana,arjuna,reborn,reborn story,reborn example,Pandavas,The Pandavas,Yudhishthir,Pandavas Shri Krishna,
जब पांडवों को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने इसे भगवान शिव की ही करनी समझकर उनसे युद्ध करने के लिए चले गए। जैसे ही पांडव शिवजी से युद्ध करने के लिए उनके सामने पहुंचे उनके सभी अस्त्र-शस्त्र शिवजी में समा गए और शिवजी बोले तुम सभी श्रीकृष्ण के उपासक को इसलिए इस जन्म में तुम्हें इस अपराध का फल नहीं मिलेगा, लेकिन इसका फल तुम्हें कलियुग में फिर से जन्म लेकर भोगना पड़ेगा।
भगवान शिव की यह बात सुनकर सभी पांडव दुखी हो गए और इसी विषय में बात करने और इसका हल जानने के लिए श्रीकृष्ण के पास गए, तब श्रीकृष्ण ने उन्हें बताया कि कौन-सा पांडव कलियुग में कहां और किसके घर जन्म लेगा।
death,king karna,bheem,the five Pandavas,Duryodhana,arjuna,reborn,reborn story,reborn example,Pandavas,The Pandavas,Yudhishthir,Pandavas Shri Krishna,
उन्होंने बताया-

कलयुग में अर्जुन का जन्म परिलोक नाम के रजा के रूप में हुआ था जिनका नाम ब्रह्मानंद था।

भविष्य पुराण के अनुसार, कलयुग में युधिष्ठिर वत्सराज नाम के रजा के पुत्र बने और कलयुग में उनका नाम मलखान हुआ।
इस कलयुग में भीम वीरन के नाम से जन्में थे और वे और उनके राज्य का नाम था वानरस।

death,king karna,bheem,the five Pandavas,Duryodhana,arjuna,reborn,reborn story,reborn example,Pandavas,The Pandavas,Yudhishthir,Pandavas Shri Krishna,
नकुल कान्यकुब्ज के रजा के रूप में जन्म लेंगे और उनका नाम पड़ेगा लक्षण।
अब बात करें द्रौपदी की तो उनका जन्म अजमेर के पृथ्वीराज के बीती वेला के रूप में होगा।

महादानी कर्ण तारक नाम के रजा के रूप में जन्म लेंगे।

death,king karna,bheem,the five Pandavas,Duryodhana,arjuna,reborn,reborn story,reborn example,Pandavas,The Pandavas,Yudhishthir,Pandavas Shri Krishna,

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / पांडवों ने लिया था कलयुग में जन्म, जानिए किसके घर हुए थे पैदा

ट्रेंडिंग वीडियो