मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, देंगी सुख-समृद्धि
– जिन घरों में आय का एक हिस्सा दान-धर्म में खर्च किया जाता है, उन घरों में कभी भी धन-दौलत की कमी नहीं होती है। ऐसे घरों में रहने वाले सदस्यों को दिन-दोगुनी और रात-चौगुनी उन्नति मिलती है। हमेशा अपार धन बना रहता है। शास्त्रों में कहा गया है कि धन का बहुत अच्छा उपयोग है इसे दान और धार्मिक कार्यों में खर्च किया जाए।
– जिन घरों में अन्न का सम्मान किया जाता है, उन पर मां अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी हमेशा मेहरबान रहती हैं। ऐसे परिवारों के घर धन-धान्य से हमेशा भरे रहते हैं।
– जिन घरों में कभी किसी अतिथि के सत्कार में कमी नहीं रखी जाती, जहां से कोई भिखारी भी कभी खाली हाथ नहीं लौटता, जिस घर के दरवाजे गरीाबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा खुले रहते हैं, वे व्यक्ति धनवान होते हैं, उन पर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहती है।
– ऐसे घर जिनमें पति-पत्नी में आपस में भरोसा हो, वे एक-दूसरे का सम्मान करते हों, प्यार करते हों, उन घरों में कभी पैसों की तंगी नहीं होती। ऐसे घरों में हमेशा मां लक्ष्मी का वास रहता है। ये घर किसी स्वर्ग से कम नहीं होते।
– जिन घरों में ज्ञानियों, साधु-संतों का सम्मान होता है, सत्संग होता है। जहां विनम्र वाणी का, अच्छी वाणी का प्रयोग किया जाता है, वहां मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बरसती रहती है।
ये भी पढ़ें: Mauni amavasya 2023: मौनी अमावस्या आज, आज रात जरूर कर लें ये उपाय