नए निरंकारी सत्संग भवन का लोकार्पण
-सन्तों का संग करना बड़े यज्ञों के समान हैं- संत सुरेन्द्रपाल
बाड़मेर.शहर की टाउनशिप कॉलोनी में शुक्रवार को नए निरंकारी भवन की भूमि पर सेवा का शुभारंभ एवं निरंकारी सत्संग का आयोजन पुना के महात्मा सुरेन्द्र पाल कमला की अध्यक्षता में हुआ। हितेश तंवर ने बताया कि इस मौके पर महात्मा का महिला सेवादल की ओर से स्वागत किया गया। संत सुरेन्द्रपाल व क्षेत्रीय संचालक नरसिंग पालीवाल के कर कमलों फीटा काटकर शुभारम्भ किया गया। तंवर ने बताया कि विभिन्न सेवा दलों ने कार्यक्रम में सहयोग किया। इस मौके पर संयोजक शांतिलाल ने कहा कि सतगुरु माता सविंदर हरदेव महाराज की कृपा से नयी भूमि सत्संग प्रांगण के रूप में प्राप्त हुई। सत्संग कार्यक्रम में सपना, सोनू, भावना, कविता, चंद्रकांता ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। पंजाबी गीतकार विक् की दिलदार ने पंजाबी भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में शिक्षक सेवादल विनोद कुमार, सेवादल संचालक रमेश खत्री, मुकेश नागौरा, लक्ष्मी खत्री, नेमीचंद जाटोल का सहयोग रहा। महात्मा सुरेन्द्रपाल कमला ने कहा कि सत्संग भूमि पाक-पवित्र तीर्थ के समान हैं। इससे जीवन में सुख, आंनद की अनुभूति हो होती हैं। जिनके जीवन में सतगुरु शामिल हो जाता हैं, वही गुरुभक्त, गुरुशिख कहलाता हैं। सन्तों का संग अनेकों यज्ञों के समान हैं। संतों की सेवा ही सच्चा सुख है। सत्संग कार्यक्रम में जिले भर के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। टाउनशिप कॉलोनी में शुक्रवार को नए निरंकारी भवन की भूमि पर सेवा का शुभारंभ एवं निरंकारी सत्संग का आयोजन पुना के महात्मा सुरेन्द्र पाल कमला की अध्यक्षता में हुआ। हितेश तंवर ने बताया कि इस मौके पर महात्मा का महिला सेवादल की ओर से स्वागत किया गया।महात्मा सुरेन्द्रपाल कमला ने कहा कि सत्संग भूमि पाक-पवित्र तीर्थ के समान हैं। इससे जीवन में सुख, आंनद की अनुभूति हो होती हैं। जिनके जीवन में सतगुरु शामिल हो जाता हैं, वही गुरुभक्त, गुरुशिख कहलाता हैं। सन्तों का संग अनेकों यज्ञों के समान हैं। संतों की सेवा ही सच्चा सुख है। सत्संग कार्यक्रम में जिले भर के श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
Hindi News / Barmer / नए निरंकारी सत्संग भवन का लोकार्पण