scriptबालोतरा में 9 और बाड़मेर में होगी 12 पंचायत समितियां, 14 ग्राम पंचायतों का बदलेगा जिला | There will be 9 Panchayat Samitis in Balotra and 12 in Barmer | Patrika News
बाड़मेर

बालोतरा में 9 और बाड़मेर में होगी 12 पंचायत समितियां, 14 ग्राम पंचायतों का बदलेगा जिला

Barmer News: नई सरकार ने जिलों को लेकर पुनः समीक्षा की, इसमें बालोतरा को यथावत रखा गया है। अब बालोतरा जिला परिषद के गठन का अगला कदम होगा।

बाड़मेरJan 03, 2025 / 07:39 pm

Suman Saurabh

There will be 9 Panchayat Samitis in Balotra and 12 in Barmer
बाड़मेर। बालोतरा जिला बनने के बाद अब पंचायती राज में जिला परिषद के गठन के लिए कार्यवाही प्रारंभ होगी। इसमें बालोतरा के बाटाडू सर्किल से 12 और पायलां से 02 ग्राम पंचायतों को बाड़मेर में शामिल किया जाना प्रस्तावित है। बाड़मेर में 12 और बालोतरा में 9 पंचायत समितियां रहेगी। बालोतरा जिला का गठन करीब डेढ़ साल पहले हो गया।
जिला गठन बाद नई सरकार ने जिलों को लेकर पुनः समीक्षा की, इसमें बालोतरा को यथावत रखा गया है। अब बालोतरा जिला परिषद के गठन का अगला कदम होगा। इसको लेकर राज्य स्तर पर तैयारियां प्रारंभ हो गई है। बालोतरा जिला परिषद बनने के बाद में बाड़मेर-बालोतरा दोनों जिलों की ग्रामीण एवं पंचायती राज की पंचायती भी अलग अलग हो जाएगी।
बाड़मेर में होगी यह 12 पंचायत समितियां : बाड़मेर ग्रामीण, बाड़मेर, शिव, रामसर, गडरारोड, चौहटन, धनाऊ फागलिया सेडवा धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, आडेल।

बालोतरा में होगी यह 09 पंचायत समितियां: कल्याणपुर, पाटोदी, गिड़ा, बायतु, बालोतरा, समदड़ी, सिवाना, पायलां, सिणधरी
प्रमुख में कांग्रेस का ही दबदबा: जिला परिषद में अब तक कांग्रेस का दबदबा रहा है। भाजपा का एक भी जिला प्रकुख नहीं बना है। अब बालोतरा-बाड़मेर अलग होने से आने वाले चुनावों में रोचक और कड़े मुकाबले हो सकते हैं।
पंचायती राज में भी कांग्रेसः पंचायती राज में भी प्रधानों में अधिकांश पंचायत समितियों में कांग्रेस के प्रधान है। भाजपा के प्रधान की संख्या कम है।

सीइओ की पहले होगी नियुक्तिः बालोतरा में जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक की नियक्ति तो हुई है लेकिन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद अभी सृजित नहीं किया गया है। अब जिला परिषद के गठन से पहले राज्य सरकार यहां पर सीइओ की नियुक्ति करेगी, ताकि इस कार्य को सुगमता से पूर्ण किया जा सके।

Hindi News / Barmer / बालोतरा में 9 और बाड़मेर में होगी 12 पंचायत समितियां, 14 ग्राम पंचायतों का बदलेगा जिला

ट्रेंडिंग वीडियो