बालोतरा जिले के दौरे पर थे मदन दिलावर
राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री
मदन दिलावर आज 4 जनवरी को बालोतरा जिले के दौरे पर हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बालोतरा में जसोल धाम में माता राणी भटियाणी के दर्शन किए। जसोल धाम में पत्रकारों के सवालों का मदन दिलावर ने जवाब दिया।
इस वजह से लगाई थी रोक
राजस्थान में अधिकारियों-कर्मचारियों के ट्रांसफर आगामी 10 जनवरी तक चलेंगे। पर शिक्षा विभाग में तबादलों पर बैन लगा रखा है। भजनलाल सरकार के इस आदेश बाद से ही प्रदेश के शिक्षक संगठन विरोध में उतर आए। Teachers Transfer पर जब पत्रकारों ने सवाल दागा तो मदन दिलावर ने कहा राजस्थान में चुनावी प्रक्रिया की वजह से तबादलों में देरी हुई। चुनाव के बाद अब अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं आ गईं। विधानसभा चलने वाली है। फिर बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। इसको ध्यान में रखकर शिक्षकों के तबादले पर रोक लगा रखी थी।
शिक्षक घबराए नहीं
मदन दिलावर ने कहा शिक्षक घबराए नहीं, हम 15 मार्च के बाद मुख्यमंत्री से अनुमति लेकर तबादले करेंगे।