सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं
हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल विशेष प्रिय है। इस लिए पूजा के समय उनके चरणों में सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाना शुभ माना जाता है। इससे वे प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं।
गुड़ और चने का भोग लगाएं
हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग अत्यंत प्रिय है। साथ ही बूंदी, इमारती, बेसन के लड्डू इनमें से किसी भी मिष्ठान का भोग लगा सकते हैं। ये भी बजरंगबली के प्रिय हैं। मंगलवार के दिन उन्हें यह भोग लगाएं और बाद में इसे परिवार और जरूरतमंदों में बांटें। ऐसा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि में आएगी। .
हनुमान चालीसा का पाठ करें
मंगलवार को शुद्ध मन से हनुमान चालीसा का पाठ करें। यह पाठ नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और मानसिक शांति प्रदान करता है। साथ ही राम-सीता का स्मरण भी करें। क्योंकि इनके बिना हनुमान जी की पूजा अधूरी मानी जाती है।
हनुमान जी के मंत्रों का जाप करें
“ॐ हनुमते नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें। यह मंत्र आपकी इच्छाओं को पूर्ण करने में सहायक होता है और आत्मबल को मजबूत करता है। जरूरतमंदों की मदद करें
धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी करुणामय और सेवा भाव वाले व्यक्ति को अधिक पंसद करते हैं। जो लोग मंगलवार के दिन गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करता है। उसको हनुमान जी की कृपा शीघ्र प्राप्त होती है। साथ ही सभी मनोकामनाए पूरी होती हैं।