1- वास्तु के अनुसार अपने घर के ठीक सामने बीच में किसी भी प्रकार का बडा पेड़ नहीं लगाना चाहिए, ऐसा करने से दुर्भाग्य में बढोतरी होने लगती है ।
2- घर की पूर्व दिशा एवं उतर दिशा में छोटे व हल्के पौधे ही लगाने चाहिए ।
3- अगर आपने अपने घर में कुछ पौधे लगाये है तो ध्यान रखे लगाए गए वृक्षों की कुल संख्या सम ही होनी चाहिए, नहीं तो घर में परेशानी बढ़ने लगेगी ।
4- अगर घर में मनीप्लांट की बेल को लगाकर दरवाजे या आंगन में बाहर रखी हो तो उसे तुरंत घर के अंदर कर ले या फिर घर के अंदर ही लगाये, क्योंकि वास्तु में इसे भाग्यवर्धक कहा गया हैं, इसलिए ये बाहर नहीं घर के अंदर होनी चाहिए ।
6- अगर आपके घर में पत्थरों के बुतों से बना हुआ कोई गार्डन हो तो उसे घर के र्नैत्य कोण में स्थापित करना चाहिए ।
7- बरगद एवं पीपल पवित्र वृक्षों को घर-आंगन में लगाने की बजाये इन्हें मंदिरों में ही लगाना चाहिए ।
8- गुलाब के पौधें को छोड़कर अन्य कोई भी कांटेदार पौधा घर में नहीं लगाना चाहिये । अगर घर में काटेदार पौधे लगने से शत्रुओं के आक्रमन बढ़ जाते है ।
9- दूधिया पौधों को भी घर में या आंगन में नहीं लगाना चाहिए । इससे घर में बीमारी बढ़ने के साथ घर का धन भी नष्ट होने लगता है ।
10- घर-आंगन या फैक्टरी परिसर में भूलकल भी नींबू के पेड़ नहीं लगाना चाहिए । अगर पहले से नींबू के पेड़ लगे हो तो उसके चारों ओर तीन तुलसी के पौधे लगा देने से इनकी नकारात्मक उर्जा दूर हो जायेगी ।