scriptनवरात्र के 9 दिन लगाये माता को इन 9 चीजों का भोग प्रसाद- हो जायेगी हर मनोकामना पूरी | chaitra navratri durga puja in hindi | Patrika News
धर्म-कर्म

नवरात्र के 9 दिन लगाये माता को इन 9 चीजों का भोग प्रसाद- हो जायेगी हर मनोकामना पूरी

नवरात्र के 9 दिन लगाये माता को इन 9 चीजों का भोग प्रसाद- हो जायेगी हर मनोकामना पूरी

Apr 02, 2019 / 02:09 pm

Shyam

chaitra navratri

नवरात्र के 9 दिन लगाये माता को इन 9 चीजों का भोग प्रसाद- हो जायेगी हर मनोकामना पूरी

चैत्र नवरात्र 6 अप्रैल 2019 दिन शनिवार से आरंभ हो रही है जो 14 अप्रैल दिन रविवार तक रहेगी । श्रद्धालु 9 दिनों तक माता को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाने के लिए तरह के विधान से पूजा आराधना करते हैं, और माता अपने बच्चों की हर इच्छा पूरी भी करती हैं । इस बार का चैत्र नवरात्र पर बेहद खास संयोग बन रहे है । ज्योतिषियों के अनुसार नवरात्र के 9 दिनों तक इन 9 प्रकार के रंगों के वस्त्रों को पहनकर या फिर थोड़ा सा रंग अपने पास रखकर 9 दिनों तक नीचे बतायें गये 9 प्रकार के भोग प्रसाद मां दुर्गा को लगाने से मां प्रसन्न होकर हर मनोकामना पूरी कर देती हैं ।

 

मां दुर्गा को भोग लगाने से पहले इन रंगों के वस्त्र जरूर पहने या फिर थोड़ा रंग अपने पास में रखकर ही 9 दिनों तक 9 प्रकार के भोग माता को लगाये । माता आपकी सभी इच्छाएं पूरी कर देगी । नवरात्रि के पहले दिन अपने में घर में जौ की बुवाई जरूर करें और आखरी दिन उसको पीसकर उसका रस प्रसाद रूप में सभी ग्रहण कर लें, अनेक बीमारियों से मुक्ति मिल जायेगी । देवी माँ को चैत्र नवरात्रि के दौरान जौ अर्पण करने माता प्रसन्न हो जाती हैं ।

 

इन रंगों का करें प्रयोग
– पहले दिन हरा रंग
– दूसरे दिन नीला रंग
– तीसरे दिन लाल रंग
– चौथे दिन नारंगी रंग
– पांचवें दिन पीला रंग
– छटवें दिन नीला रंग
– सातवे दिन बैंगनी रंग
– आठवें दिन गुलाबी रंग
– नवमें दिन: सुनहरा रंग का प्रयोग करें ।

 

नवरात्र के 9 दिन ये 9 तरह के भोग प्रसाद माता को अर्पन करें-
नवरात्र में 9 दिनों तक मां दुर्गा विभिन्न 9 रूपों की आराधना की जाती हैं, इसलिए उन्हें 9 दिनों तक अलग अलग प्रकार के भोग लगाकर प्रसन्न करने का प्रयास किया जाता हैं ।

 

– पहले दिन केले का भोग लगायें ।
– दूसरे दिन गाय के दूध या घी से बने भोग लगायें ।
– तीसरे दिन: नमकीन मक्खन का भोज लगायें ।
– चौथे दिन मिश्री का भोग लगायें ।
– पांचवें दिन सफेद खीर या दूध का भोग लगायें ।
– छटवें दिन माल पुआ का भोग लगायें ।
सातवें दिन शहद का भोग लगायें ।
आठवें दिन गुड़ या नारियल का भोग लगायें ।
– नवमें दिन धान के हलवा का भोग लगायें ।

***************

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / नवरात्र के 9 दिन लगाये माता को इन 9 चीजों का भोग प्रसाद- हो जायेगी हर मनोकामना पूरी

ट्रेंडिंग वीडियो