scriptअगर बना रहे हैं नया भवन तो नींव से पहले ये काम करना न भूलें, वर्ना जीवन भर रहेंगे परेशान | bhumi pujan vidhi in hindi | Patrika News
धर्म-कर्म

अगर बना रहे हैं नया भवन तो नींव से पहले ये काम करना न भूलें, वर्ना जीवन भर रहेंगे परेशान

नये भवन की नींव रखने से पहले ये काम करना न भूले

May 23, 2019 / 05:42 pm

Shyam

bhumi pujan

अगर बना रहे हैं नया भवन तो नींव से पहले ये काम करना न भूले, वर्ना जीवन भर रहोगे परेशान

अगर आप नया घर, दुकान या अन्य कोई भवन का निर्माण करने जा रहे हो तो उसकी नींव रखने से पहले इस काम को करना न भूले, अन्यथा जीवन भर आपको कोई न कोई परेशानी होती रहेगी। हिन्दू धर्म शास्त्र में ऐसे काम करने से पहले यज्ञादि कर्मकाण्डों के अन्तर्गत भूमि को संस्कारित करने के लिए पंच भू- संस्कार करने का विधान बताया गया है। जानें नये भवन की नींव रखने से पहले क्या और कैसे करें।

 

नये भवन की नींव रखने से पहले संक्षिप्त पूजन क्रम में षट्कर्मों के अन्तर्गत पृथ्वी पूजन करके उस भूमि में पवित्रता के संस्कार उभारे जाते हैं, उसी का थोड़ा विस्तृत क्रम पंचभू- संस्कार के रूप में किया जाता है। कहा जाता है भूमि का इस विधि से पूजन करने पर वहां होने वाले यज्ञ या अन्य शुभ संस्कारों का शुभफल मिलता है और उश भवन में रहने वाले के जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आती।

 

पंच भू- संस्कार केवल मुख्य पूजन करने वाले व्यक्ति से कराया जा सकता है। पंच भू- संस्कार कराने से पहले भूमि को बुहारने के लिए कुशाएं, लेपन के लिए गाय का गोबर, रेखांकन के लिए स्रुवा, स्फ्य या पवित्र काष्ठ का टुकड़ा तथा सिंचन के लिए जल तैयार रखे।

 

ऐसे करें पंच-भूमि पूजन

1- परिसमूहन
दाहिने हाथ में कुशाएं लेकर तीन बार पश्चिम से पूर्व की ओर या दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ते हुए नीचे दिये मन्त्र को बोलते हुए बुहारें, भावना करें कि इस क्षेत्र में पहले से यदि कोई कुसंस्कार व्याप्त है, तो उन्हें मन्त्र की शक्ति से बुहार कर दूर किया जा रहा है। बाद में कुशाओं को पूर्व दिशा की ओर फेंक दें।
ॐ दर्भैः परिसमूह्य, परिसमूह्य, परिसमूह्य।

 

2- उपलेपन
बुहारे हुए स्थल पर गोमय (गाय के गोबर) से पश्चिम से पूर्व की ओर को या दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ते हुए लेपन करें और निम्न मन्त्र बोलते रहें। भावना करें कि शुभ संस्कारों का आरोपण और उभार इस क्रिया के साथ किया जा रहा है।
ॐ गोमयेन उपलिप्य, उपलिप्य, उपलिप्य।

 

3- उल्लेखन
लेपन हो जाने पर उस स्थल पर स्रुवा मूल से तीन रेखाएँ पश्चिम से पूर्व की ओर या दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ते हुए निम्न मन्त्र बोलते हुए खींचे, भावना करें कि भूमि में देवत्व की मर्यादा रेखा बनाई जा रही है।
ॐ स्रुवमूलेन उल्लिख्य, उल्लिख्य, उल्लिख्य।

 

4- उद्धरण
रेखांकित किये गये स्थल के ऊपर की मिट्टी अनामिका और अङ्गुष्ठ के सहकार से निम्न मन्त्र बोलते हुए पूर्व या ईशान दिशा की ओर फेंके, भावना करें कि मर्यादा में न बाँध सकने वाले तत्त्वों को विराट् की गोद में सौंपा जा रहा है।
ॐ अनामिकाङ्गुष्ठेन उद्धृत्य, उद्धृत्य, उद्धृत्य।

 

5- अभ्युक्षण
पुनः उस स्थल पर निम्न मन्त्र बोलते हुए जल छिड़कें, भावना करें कि इस क्षेत्र में जाग्रत् सुसंस्कारों को विकसित होने के लिए सींचा जा रहा है।

ॐ उदकने अभ्युक्ष्य, अभ्युक्ष्य, अभ्युक्ष्य।

 

इस प्रकार पंच-भू संस्कार करने से वहां की भूमि शुद्ध व पवित्र हो जाती है।

**************

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / अगर बना रहे हैं नया भवन तो नींव से पहले ये काम करना न भूलें, वर्ना जीवन भर रहेंगे परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो