scriptAstrology tips: इस छोटे से उपाय से बन जाएंगे आपके सारे काम | Astro tips: How to change your fate | Patrika News
धर्म-कर्म

Astrology tips: इस छोटे से उपाय से बन जाएंगे आपके सारे काम

यदि
आपको ऎसा महसूस हो रहा है कि आपकी किस्मत खराब चल रही है और सारे काम बिगड़ रहे हैं
तो इस छोटे से उपाय से

Jun 25, 2015 / 04:05 pm

सुनील शर्मा

Mogra flower

Mogra flower

यदि आपको ऐसा महसूस हो रहा है कि आपकी किस्मत खराब चल रही है और सारे काम बिगड़ रहे हैं तो इस छोटे से मुफ्त के उपाय आपके काम आ सकता है। इसमें आपको कोई भी पूजा-पाठ या विशेष कार्य नहीं करना है।

ऐसे गुजरेगा आपका अच्छा दिन और बनेंगे सारे काम

आप सुबह प्रतिदिन नहाने के बाद एक सुंदर साफ बर्तन में ताजा पानी भरें और उसमें कुछ सफेद फूल यथा चमेली, मोगरा आदि डालकर घर के मुख्य दरवाजे पर रख दें। इसे इस प्रकार रखें कि जब भी आप घर से बाहर निकले तो आपकी नजर उस पर जरूर पड़ें। ऎसा करने से कुछ ही दिन में आपके सारे बिगड़े हुए काम अपने आप बनने लगेंगे और आपकी सोई किस्मत भी जाग उठेगी।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / Astrology tips: इस छोटे से उपाय से बन जाएंगे आपके सारे काम

ट्रेंडिंग वीडियो