scriptअक्षय तृतीया : भगवान लक्ष्मीनारायण के साथ बजरंग बली की पूजा का महत्व, पढ़ें पूरी खबर | Akshaya Tritiya 2020 : Hanuman Puja 26 April 2020 | Patrika News
धर्म-कर्म

अक्षय तृतीया : भगवान लक्ष्मीनारायण के साथ बजरंग बली की पूजा का महत्व, पढ़ें पूरी खबर

रविवार 26 अप्रैल को हैं अक्षय ततृीया का पावन पर्व

Apr 25, 2020 / 03:15 pm

Shyam

अक्षय तृतीया : भगवान लक्ष्मीनारायण के साथ बजरंग बली की पूजा का महत्व, पढ़ें पूरी खबर

अक्षय तृतीया : भगवान लक्ष्मीनारायण के साथ बजरंग बली की पूजा का महत्व, पढ़ें पूरी खबर

रविवार 26 अप्रैल को अक्षय ततृीया का पावन पर्व है। इस दिन भगवान लक्ष्मीनारायण के साथ राम भक्त हनुमान जी की पूजा करने से वे प्रसन्न हो जाते हैं। इसी दिन से रामायुग त्रेतायुग का आरंभ भी हुआ था। रामायुग में हनुमान जी ने भगवान राम की सेवा में अपने आप को समर्पित कर दिया था। अगर बजरंग बली की अक्षय कृपा पाना चाहते हैं तो अक्षय तृतीया तिथि के दिन ये उपाय जरूर करें। आपकी सभी कामनाएं पूरी हो जाएगी।

अक्षय तृतीयाः भगवान लक्ष्मी नारायण को चढ़ा दें यह फूल, जीवन भर साथ नहीं छोड़ेगी माँ लक्ष्मी

त्रेतायुग में देवी महालक्ष्मी ने सीता माता के रूप में एवं श्रीनारायण ने राम जी के रूप अवतार लिया था। इसी काल में हनुमान जी की सेवा से प्रसन्न होकर हनुमानजी को अजर अमर रहने का वरदान दिया था। इसलिए वे आज कलयुग में भी सबसे सक्रिय देवताओं में से एक है। शास्त्रों के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन ही रामायुग अर्थात त्रेतायुग का आरंभ हुआ था जो हनुमान जी को सबसे अधिक प्रिय था। इसलिए आज भी अक्षय तृतीया के दिन राम-सीता एवं हनुमान जी के निमित्त जो भी पीपल के पेड़ की पूजा करते हैं हनुमान जी उनकी सभी मनोकामना पूरी कर उनके सारे संकट दूर हो करते हैं।

अक्षय तृतीया : भगवान लक्ष्मीनारायण के साथ बजरंग बली की पूजा का महत्व, पढ़ें पूरी खबर

करें यह उपाय

हनुमान जी के आराध्य भगवान श्रीराम जो कि विष्णु जी के अवतार हैं उनका वास पीपल वृक्ष में भी होता है। इसलिए यह पेड़, इसके फल और इसके पत्ते श्री हनुमान जी को अति प्रिय है। ऐसी मान्यता है कि अक्षय ततृीया के दिन भगवान लक्ष्मीनारायण की विशेष पूजा करन से जीवन में प्राप्त होने वाला धन, वैभव, यश, कीर्ति का कभी क्षय नहीं होता।

अक्षय तृतीया : भगवान लक्ष्मीनारायण के साथ बजरंग बली की पूजा का महत्व, पढ़ें पूरी खबर

इस दिन महाबली हनुमान जी को प्रसन्न कर, कभी क्षय होने वाली उनकी कृपा पाने के लिए अक्षय तृतीया के दिन सूर्यास्त के समय पीपल के पेड़ की पूजा एवं पेड़ के नीचे मिट्टी के नए दीपक या आटे के बने 11 दीपक जलाकर श्रीहनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से बजरंग बली महाराज की कृपा सदैव बनी रहती है।

********

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / अक्षय तृतीया : भगवान लक्ष्मीनारायण के साथ बजरंग बली की पूजा का महत्व, पढ़ें पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो