स्वास्थ्य विभाग निजी पैथोलॉजी से पुष्ट केसों को भी संदिग्ध मानता है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 117 लोग डेंगू के संदिग्ध पाए गए हैं, जबकि 26 केसों में डेंगू की पुष्टि हुई है। ये सरकारी आंकड़े है, जबकि प्राइवेट हॉस्पिटलों के आंकड़े इसके उलट है। सरकारी आंकड़ों में अब तक किसी भी व्यक्ति की डेंगू से मौत नहीं हुई है। शनिवार को इंदौर में इलाज के दौरान खैरोद के आशु पिता मदन प्रजापत (18) की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि डेंगू पॉजिटिव होने के कारण आशु की प्लेटलेट लगातार कम हो रहे थे। शनिवार को आशु की प्लेटलेट 48 हजार ही रह गई थी। इलाज के दौरान ही अचानक उसने दम तोड़ दिया।
पढ़ें ये खास खबर- महाराष्ट्र ट्रक हादसे में 13 मौतों का मामला : 500 लोगों की आबादी वाला पूरा गांव सदमे में, किसी घर में नहीं जला चूल्हा
भाई और ग्रामीण भी पॉजिटिव
ग्रामीणों ने बताया कि, आशु का भाई शुभम भी डेंगू से पीड़ित हैं, जिसका इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में जारी है। इसके अलावा खैरोद के गोकुल प्रजापत भी पॉजिटिव होकर इंदौर में भर्ती हैं। वहीं, प्रमिता पति पप्पू लोहार, अरविंद पिता कैलाश सहित अन्य ग्रामीण भी डेंगू से पीड़ित हैं, जिनका इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। डेंगू ने खेरोद गांव के लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस कारण रोकथाम के सारे उपाय नाकाफी नजर आ रहे है।
रिपोर्ट झूठी, लेकिन मौतें सच
डेंगू से लगातार हो रही मौतों को स्वास्थ्य विभाग भले ही झुठला रहा हो, लेकिन पैथोलॉजी की रिपोर्ट और उनकी डेथ रिपोर्ट इस गड़बड़ झाले की गवाही दे रहे हैं। मृतक आर्यमन और मधुसूदन की रिपोर्ट पत्रिका के पास है, जिसमें स्पष्ट रूप से डेंगू पॉजिटिव लिखा है। लैबोरेट्री से इसकी सूचना भी स्वास्थ्य विभाग को भेजी जा चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इनके एलाइजा टेस्ट के लिए कोई पहल नहीं की। बाद में इनकी मौतों के बाद भी रिकॉर्ड पर नहीं लिया। यही हाल चार अन्य मौतों में भी हुआ।
पढ़ें ये खास खबर- 1 साल के पोते की जान बचाने तेंदुए से भिड़ गए दादा-दादी, जानिया फिर क्या हुआ
इनका कहना है
मामले को लेकर धार जिला मलेरिया अधिकारी धर्मेंद्र जैन ने बताया कि, युवक की मौत की कोई सूचना हमें नहीं मिली है। इंदौर से काफी देरी से जानकारी मिल पाती है। इस कारण जिले में बीते दिनों हुई मौतों की पुष्टि नहीं हो पाई है। जिले में 117 संदिग्ध अब तक सामने आए हैं,जबकि 26 केसों में डेंगू की पुष्टि हुई है। डूेगू से अभी तक एक भी मौत की पुष्टि नहीं है।
नदी में आई बाढ़ में बह गई कार – देखें Video