scriptधार से अलग नहीं होगा पीथमपुर, इंदौर में मिलने की बात है अफवाह | mp news CM Mohan Yadav said a big thing on news of merging Pithampur with Indore | Patrika News
धार

धार से अलग नहीं होगा पीथमपुर, इंदौर में मिलने की बात है अफवाह

mp news: धार में मीडिया से बात करते हुए सीएम मोहन यादव ने साफ कहा पीथमपुर को इंदौर में मिलाने का नहीं आया कोई प्रस्ताव..।

धारNov 15, 2024 / 10:38 pm

Shailendra Sharma

mp cm mohan yadav
mp news: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन खबरों का खंडन कर दिया है जिनमें पीथमपुर को इंदौर जिले में मिलाए जाने की बात कही जा रही थी। सीएम मोहन यादव धार में राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कई घोषणाएं की और 334.36 करोड़ रूपए के विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया।
धार में सीएम मोहन यादव से पीथमपुर को धार जिले से अलग कर इंदौर में मिलाए जाने की सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के बारे में मीडिया ने सवाल किया तो सीएम ने जवाब दिया। सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीथमपुर को इंदौर में मिलाने का कोई प्रस्ताव नहीं है, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हित में फैसले लेगी, और कोई भी अफवाहें जनता को भ्रमित नहीं कर सकतीं।

यह भी पढ़ें

7.5 लाख सरकारी कर्मचारियों और 4.5 लाख पेंशनर्स को मिलने वाली है 5 लाख रूपए तक की सौगात



वहीं धार में शुक्रवार को राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन धूमधाम से हुआ, जिसमें आदिवासी संस्कृति की झलक मंच पर देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की साथ ही बताया पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम टंट्या मामा के नाम पर रखा गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योगदान रहा। इस पर मुख्यमंत्री ने गर्व व्यक्त किया और कहा कि यह हम सब के लिए गर्व की बात है। इस दौरान सीएम 334.36 करोड़ रुपये की लागत से 57 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया गया। इसमें 116.7 करोड़ रुपये से 24 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 217.66 करोड़ रुपये से 33 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया।

Hindi News / Dhar / धार से अलग नहीं होगा पीथमपुर, इंदौर में मिलने की बात है अफवाह

ट्रेंडिंग वीडियो