बताया जा रहा है कि खुदाई में निकले स्तंभों के तीन अवशेषों पर कुछ विशेष आकृति बनी हुई है। इधर, जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया ( जीओआइ ) हैदराबाद की टीम ने 4 दिनों के भीतर किए गए जीपीआर सर्वे की रिपोर्ट भी तैयार कर ली है। हालांकि मुख्य रिपोर्ट लैब में तैयार की जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही एएसआई टीम नए स्थानों पर खुदाई करने का बड़ा फैसला लेगी। हालांकि, लैब टेस्ट के आधार पर बनने वाली रिपोर्ट में अभी कुछ दिन का समय और लग सकता है।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : खुदाई में फिर मिल गए दो बड़े अवशेष, आज से भोजशाला में शुरु हुआ GPR और GPS मशीन से सर्वे ASI ने किया भोजशाला में प्रवेश
आपको बता दें कि सुबह 8 बजे एएसआई की टीम ने भोजशाला में प्रवेश किया। इसमें जीपीआर टीम ने 50 मीटर के दायरे में सर्वे किया, वहीं भोजशाला की विशेष टीम द्वारा वीडियोग्राफी के साथ फोटोग्राफी भी की गई है। हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा का कहना है कि बताया कि भोजशाला के भीतरी और बाहरी परिसर में सर्वे कार्य किया गया है। उत्तरी भाग में मिट्टी हटाने का काम भी किया गया। साथ ही, गर्भगृह में फोटोग्राफी की गई है।