मंगलवार को कलेक्टे्रट पहुंचे डिप्लोमाधारी बेरोजगार युवा युवराज साहू, ललित गौर, वीणा साहू, शेषराज ने बताया कि धमतरी समेत पूरे छत्तीसगढ़ में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी की संविदा नियुक्ति डीएमएफ एवं सीएसआर मद से होती है। जिले में करीब 40 पद (CG Hindi News) रिक्त है तथा आदेश को तीन साल बीत जाने के बाद भी धमतरी जिले में एवीएफओ की संविदा नियुक्ति नहीं हो पाई। इसके कारण धमतरी में करीब 100 डिप्लोमाधारी बेरोजगार बैठे हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक करीब 20 जिलों में एवीएफओ की सिंविदा नियुक्ति हो चुकी है। युवा मनीष कुमार, प्रियेश, कमल कुमार, खेचमंद, भाविका ने बताया कि पदों की पूर्ति नहीं होने के कारण पशु चिकित्सा विभाग के कार्यों को सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने एवं डिप्लोमाधारियों (Chhattisgarh Hindi News) के भविष्य पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है। उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। कलेक्ट्रेट पहुंचने वालों में शेखर लाल, कमल कुमार, उदित साहू, नीशा आदि शामिल थे।