CG Crime News : पुलिस के मुताबिक बुधवार को सुबह रामसागर पारा निवासी भाजपा पार्षद श्यामा साहू रोज की तरह सुबह 5 बजे अपने पति जगदेव राम साहू के साथ मार्निंग वॉक में घूमने निकल गई। (cg news) उधर, से वह अपनी कैंटीन चली गई। घर के अन्य सदस्य सो रहे थे। इस बीच अज्ञात चोर घर में घुस आया और आलमारी से बैग को चुरा ले लिया। बैग में करीब 20 हजार रुपए नगद, मोबाइल व सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। (cg news in hindi) बताया गया है कि चोर ने एक मोबाइल, सोने का अंगूठी करीब 40 हजार, कान का गहना करीब 60 हजार का था। श्यामा ने बताया कि जब उसका जगदेव राम सुबह 9 बजे घर वापस लौटा, तब चोरी का पता चला।
CG Crime News : इसके बाद कोतवाली थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। गौरतलब है कि चोरी के बाद चोर ने घर से महज 500 मीटर दूर सुलभ शौचालय के संडास में दस्तावेजों को डालकर नष्ट करने का प्रयास किया। (cg crime news today) इसी तरह एकता नगर गौरवपथ में मुकेश शर्मा के यहां चोरी हो गई। उनके यहां करीब 17 हजार रुपए कीमत के सोने-चांदी की गणेश, लक्ष्मीनारायण की प्रतिमा चोरी हो गई। रिसाईपारा में फिरोज अली के घर से करीब 15 हजार रुपए कीमत के मजदूरों का हैमर मशीन, ग्लेंडर मशीन व टुल्स चोरी हो गया।
खंगाला जा रहा फुटेज CG Crime News : उधर, जिस तरह चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया है, उससे लगता है कि घटना में लिप्त तत्व आसपास के जान-पहचान वाले हो सकते हैं। (crime news in hindi) चूंकि घर के ठीक सामने माता का मंदिर हैं, जहां सुबह से ही दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। (crime news) पार्षद घर के कुछ दूरी पर मोबाइल दुकान में सीवी टीवी कैमरा लगा हुआ है। (crime news today) बहरहाल, पुलिस फुटेज को खंगाल रही है। मुखबिरों का भी जाल बिछा दिया गया है।