CG Suicide case: धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का आरोप
जिले के ग्राम पोटियाडीह का यह मामला है। निवासी लिलेश साहू (30) ने बीती रात अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बताया जाता है कि आत्महत्या के पूर्व लिनेश के मोबाइल के वॉट्सऐप स्टेटस में धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पत्नी से भी परेशान होना और धर्म परिवर्तन के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है, लेकिन पत्रिका उक्त आरोप की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने शुरू की जांच
इधर वाट्स एप स्टेटस की बात सामने आते ही मामला पुलिस तक भी पहुंच गया। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अर्जुनी टीआई सन्नी दुबे ने बताया कि पोटियाडीह में आत्महत्या का मामला आया है। इसमें कथित धर्मांतरण के आरोप की बात भी सामने आई है। यह अभी जांच का विषय है। पुलिस मृतक की पत्नी से पूछताछ कर रही है। साथ ही मृतक के परिजनों का भी बयान लिया जाएगा। फिलहाल मृतक के परिजन बयान के लिए थाना नहीं पहुंचे हैं।