शिक्षक कुलप्रीत अजमानी को मामूली चोट आई है। कोतवाली में उन्हाेंने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दिए बयान में कुलप्रीत ने बताया कि छात्र को कुछ दिन पहले स्कूल में बाइक लेकर नहीं आने, समय से ज्यादा पहले स्कूल नहीं आने सहित कुछ जरूरी समझाइश दी गई थी। इसी बात से छात्र नाराज था। गुरूवार को उसने पहले
शिक्षक जुनैद अहमद पर चाकू से वार किया। बीच-बचाव करने पर उस पर भी चाकू से हमला कर दिया।
इधर घटना की जानकारी लगते ही स्कूल के प्राचार्य व अन्य शिक्षकों ने तत्काल दोनों घायलों को अस्पताल लेकर गए। शिक्षक जुनैद अहमद के सिर में चाकू से कई जगह वार किया गया है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।
गुरूवार को
स्कूल की छुट्टी हो गई थी। ऊपर में नीट की कोचिंग के लिए मोटिवेशन किया जा रहा था। इसी समय वह भी स्कूल पहुंचे थे। शिक्षकों ने बताया कि जुनैद और कुलप्रीत पर हमला किया गया है। तुरंत दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। सुरक्षा के लिए वैसे तो स्कूल में सभी इंतजाम है, लेकिन अब प्रत्येक छात्र का प्रवेश के समय बैग चेक किया जाएगा। शिक्षक हमारे परिवार हैं। किसी का अहित नहीं होने दिया जाएगा। टीआर सिन्हा, संचालक
सर्वोदय स्कूल में दो शिक्षकों पर नाबालिग छात्र ने चाकू से हमला किया है। रिपोर्ट पर धारा-109 (1) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। राजेश मरई, टीआई कोतवाली