scriptCG Crime News: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, कमरे में फंसी थी बच्ची फिर… इलाज जारी | CG Crime News: Fire broke out in the house due to short circuit, the girl | Patrika News
धमतरी

CG Crime News: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, कमरे में फंसी थी बच्ची फिर… इलाज जारी

CG Crime News: धमतरी जिले में बुधवार को विंध्यवासिनी वार्ड स्थित एक मकान में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। घटना के वक्त मां अंजू चंद्राकर काम कर रही थी।

धमतरीJan 16, 2025 / 05:00 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बुधवार को विंध्यवासिनी वार्ड स्थित एक मकान में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। घटना के वक्त मां अंजू चंद्राकर काम कर रही थी। बेडरूम में उनकी 3 वर्षीय मासूम बेटी सृष्टि सो रही थी। धुआं उठता देख अंजू चंद्राकर ने कुंदन साहू, डायमंड कुमार, राम सोनकर को घर में आग लगने की जानकारी दी। वे तत्काल उनके घर पहुंचे और बेडरूम का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन बेडरूम धुआं-धुआं हो गया था।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: 40 वर्षीय महिला के साथ ऐसा कांड कर फरार हुआ शख्स, जांच में जुटी पुलिस…

CG Crime News: जाम हो गया था दरवाजा

तभी कुंदन साहू ने कमरे की खिड़की में लगे ग्लास को तोड़कर अंदर घुसा और धुएं के बीच फंसी सृष्टि को बाहर लेकर आया। सृष्टि को जब कमरे से बाहर लाया गया तो वह बेसुध थी। धुएं के कारण उसे श्वांस लेने में परेशानी हो रही थी। श्याम सोनकर ने बच्ची को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। बच्ची का इलाज जारी है। धुएं के कारण बच्ची को बचाने गए लोगों की तबियत भी बिगड़ गई थी, लेकिन बाद में वे नार्मल हो गए।
बहरहाल पड़ोसी युवक कुंदन साहू की बहादूरी व अन्य लोगों की मदद से सृष्टि बाल-बाल बची। सृष्टि का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है। छत्तीसगढ़ महतारी सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोहनी साहू ने आगजनी की जानकारी कोतवाली टीआई राजेश मरई को दी। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। 5 मिनट में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी।

बच्ची भर्ती, मां का रो-रोकर बुरा हाल

मासूम बच्ची सृष्टि की मां अंजू चंद्राकर ने बताया कि उनके पति हितेन्द्र चंद्राकर किसी काम से बाहर गए थे। उनके दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा टिकेश स्कूल गया था। वह बेटी सृष्टि के साथ बेडरूम में लेटी थी। नींद नहीं आने पर वह घर में ही काम कर रही थी। दोपहर करीब 1.15 बजे शार्ट-सर्किट से आग लगी और यह घटना हुई। इस घटना के बाद से बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। सृष्टि का इलाज निजी अस्पताल में जारी है।

Hindi News / Dhamtari / CG Crime News: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, कमरे में फंसी थी बच्ची फिर… इलाज जारी

ट्रेंडिंग वीडियो