पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू व खून से सना कपड़ा जब्त कर लिया गया है। 14 जनवरी को लोकेश कुमार जांगडे ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 14 जनवरी को रात्रि करीब 12.38 बजे घर के पास रहने वाले रवि भोई ने फोन कर बताया था कि केराबाई के घर के बगल स्थित दुकान शटर के पास एक व्यक्ति लहुलुहान हालत में पडा है। मौके में जाकर देखा गया तो व्यक्ति के सिर, चेहरा में गंभीर चोट लगकर लहुलुहान मृत हालत में पड़ा था। करीब से देखने पर शिव राजपूत पिता जवाहर राजपूत 37 वर्ष ग्राम कोटा निवासी के रूप में पहचान की गई।
अज्ञात व्यक्ति ने मृतक के सिर में, शरीर में वारकर तथा पत्थर ईटा से मारपीट कर
हत्या कर दी थी। आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर पतासाजी में लिया गया था। जांच पतासाजी में ज्ञात हुआ कि मृतक मूलत: ग्राम कोटा का रहने वाला था तथा हिरमी के चखना दुकान में काम करता था। मुखबिर से सूचना मिली थी कि मृतक को तीनों नाबालिग बालकों के साथ देखा गया था। पूछताछ करने पर बालकों ने मृतक के द्वारा गाली गलौज करने से आवेश में आकर हत्या कर देना कबूल किया। कार्रवाई के बाद तीनों नाबालिग बालकों को न्यायिक रिमाण्ड के लिए किशोर न्यायालय रवाना किया गया।