गांधी मैदान में आयोजित बेमुद्दत हड़ताल में रविवार को अवकाश के दिन भी अनियमित कर्मचारियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। दोपहर ढाई बजे यहां पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने अनियमित कर्मचारियों को सत्ता में आते ही नियमितीकरण का वादा किया था, जिसे साढ़े चार साल बाद भी पूरा नहीं किया गया।
गुजर बसर की चिंता
कर्मचारी नेता बृजेश साहू, युगल साहू ने कहा कि महंगाई के इस दौर में अनियमित कर्मचारियों को महज 9 हजार 6 सौ रुपए मानदेय मिलता है, जिससे उन्हें परिवार की गाड़ी खींचने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। गुजर बसर की चिंता सता रही है। उन्होंने कर्मचारियों के हित में तत्काल भूपेश सरकार से उन एक सूत्रीय मांग को पूरा करने की गुहार लगाई।