scriptसेवानिवृत शिक्षकों को भी अब मिलेगा पेंशन, इन दस्तावेजों से करें आवेदन… मिलेंगे इतने पैसे | retired teachers will pension, apply with these documents | Patrika News
धमतरी

सेवानिवृत शिक्षकों को भी अब मिलेगा पेंशन, इन दस्तावेजों से करें आवेदन… मिलेंगे इतने पैसे

Retired teachers’ pension : सेवानिवृत्त शिक्षकों का पेंशन पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ हो गया है।

धमतरीFeb 11, 2024 / 02:38 pm

Kanakdurga jha

pansion.jpg
Retired teachers’ pension : सेवानिवृत्त शिक्षकों का पेंशन पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ हो गया है। धमतरी ब्लाक अंतर्गत सेवानिवृत्त हुए शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारियों को कार्य के पूर्णता के लिए अनिवार्य दस्तावेज जमा करने कहा गया है। धमतरी बीईओ अमित तिवारी ने बताया कि कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी धमतरी के अधिनस्थ रहे सेवानिवृत्त शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारियों का पेशन एवं उपादान पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

साय सरकार की बुलडोजर कार्रवाई अब भी जारी… असीम राय के हत्यारों के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर



मृत्यु प्रकरण एवं सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों का पीपीओ, जीपीओ नम्बर, बैंक पासबुक, पैनकार्ड, आधार कार्ड, पति-पत्नी का संयुक्त एकल फोटो, स्थाई निवास का सर्टिफिकेट, मोबाईल नम्बर, ई-मेल आईडी, मृत्यु, एम्पलाई कोड आदि अनिवार्य दस्तावेज संबंधित कर्मचारी एवं उनके परिजनों को शीघ्र बीईओ आफिस में जमा करने कहा गया है। बीईओ कार्यालय के स्थापना शाखा में लिपिक सीपी नेताम लोकेश बाघमार, रूपेश कुमार के पास जमा कर पेशन पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी ले सकते है। दस्तावेज जमा होने पर ही पेंशन पुनरीक्षण कार्य पूर्ण होगा।

Hindi News / Dhamtari / सेवानिवृत शिक्षकों को भी अब मिलेगा पेंशन, इन दस्तावेजों से करें आवेदन… मिलेंगे इतने पैसे

ट्रेंडिंग वीडियो