scriptCG Strike: पटवारियों ने की इंटरनेट भत्ता, कम्प्यूटर-लेपटॉप देने की मांग, 10 दिनों से जारी है आंदोलन | Patwaris demanded internet allowance, computer-laptop | Patrika News
धमतरी

CG Strike: पटवारियों ने की इंटरनेट भत्ता, कम्प्यूटर-लेपटॉप देने की मांग, 10 दिनों से जारी है आंदोलन

CG Strike: 16 दिसंबर से ऑनलाइन काम अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। इससे राजस्व के 1700 से अधिक प्रकरणों का निराकरण नहीं हो रहा है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है..

धमतरीDec 27, 2024 / 02:20 pm

चंदू निर्मलकर

CG patwari strike
CG Strike: इंटरनेट भत्ता, कम्प्यूटर-लेपटॉप देने समेत अन्य मांगों को लेकर जिले के पटवारियों ने प्रदेश राजस्व पटवारी संघ के आह्वान पर 16 दिसंबर से ऑनलाइन काम अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। इससे राजस्व के 1700 से अधिक प्रकरणों का निराकरण नहीं हो रहा है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

CG Strike: जारी है चरणबद्ध आंदोलन

पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष जीवराखन कश्यप ने बताया कि प्रांतीय संघ की मांग पर शासन ने ऑनलाइन कार्यों के लिए जिले के पटवारियों को संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन मिला था, लेकिन संसाधन अब तक उपलब्ध नहीं हो पाया है। इससे काम करने में परेशानी हो रही है। अनदेखी को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के तहत 9 दिसंबर को पटवारियों ने काला ड्रेस कोड पहनाकर मांगों के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
यह भी पढ़ें

CG News: 10 सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन, सैकड़ों वाहनों के थमे पहिए, जानें मामला…

10 दिसंबर से सभी पटवारियों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी लगाकर काम किया। मांगों को पूरा करने के लिए 15 दिसंबर का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन मांग पूरी नहीं हुई इसलिए 16 दिसंबर से पटवारियों ने ऑनलाइन काम अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। इधर ऑनलाइन पर ब्रेक लगते ही लोग तहसील कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पटवारियों के डिजिटल हस्ताक्षर के बिना राजस्व के कार्य नहीं हो रहे हैं। इससे लोगों को परेशानी हो रही है।

जिले में 180 पटवारी

बता दें कि धमतरी जिले में कुल 180 पटवारी कार्यरत हैं। नक्शा सुधार, बटांकन, फौती नामांतरण, सीमांकन सहित राजस्व के अन्य कार्य इन्हीं के माध्यम से होता है। वर्तमान में सभी कार्य ऑनलाइन कर दिए गए हैं। जबकि पटवारियों ने ऑनलाइन कार्यों का बायकाट कर दिया है। इससे नई रजिस्ट्री सहित इश्तहार प्रकाशन पर भी पूरी तरह से ब्रेक लग गया है। यदि जल्द ही पटवारी काम पर नहीं लौटे तो जिले के राजस्व दफ्तरों में राजस्व प्रकरणों के पेडेंसी बढ़ जाएगी।

Hindi News / Dhamtari / CG Strike: पटवारियों ने की इंटरनेट भत्ता, कम्प्यूटर-लेपटॉप देने की मांग, 10 दिनों से जारी है आंदोलन

ट्रेंडिंग वीडियो